शिल्पा शेट्टी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. शिल्पा जितना मीडिया की नजरों से दूर रहने की कोशिश कर रही हैं, उतना ही पैपराजी उनके पीछे चली आती है. शिल्पा शेट्टी, हिमाचल प्रदेश में अपने पति राज कुंद्रा के साथ देखा गया था. दोनों ने हिमाचल प्रदेश के मां चामुंडा देवी मंदिर में दर्शन किए थे.
फैंस ने पूछा- कहां हैं राज?
शिल्पा और ने चामुंडा देवी के मंदिर में तांत्रिक पूजा की थी. अब शिल्पा मुंबई वापस आ गई हैं. पूजा में भले ही राज कुंद्रा, शिल्पा के साथ नजर आए थे, लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पर वह गायब थे. एयरपोर्ट पर मौजूद पैपराजी ने शिल्पा से फोटो लेने के लिए कहा तो उन्होंने जवाब दिया, 'ले लो भाई.'
दुबई में मस्ती कर रहीं Janhvi Kapoor-Khushi Kapoor, फोटोज हुईं वायरल
शिल्पा शेट्टी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिल्पा ने ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं. वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने शिल्पा से पूछा कि राज कुंद्रा कहां हैं? धर्मशाला से शिल्पा ने फोटोज भी शेयर की थीं. इन फोटो में भी राज कुंद्रा नजर नहीं आ रहे थे. इस ट्रिप पर शिल्पा के बच्चे समीशा और विआन भी मौजूद थे.
अभिनेत्री #शिल्पा #शेट्टी परिवार सहित #धर्मशाला मैक्लोडगंज पहुंची
— Sonu Sharma (@jr_sonusharma) November 9, 2021
शक्तिपीठ चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर में पूजा अर्चना की@TheShilpaShetty #ShilpaShetty #HimachalPradesh #Breaking #BreakingNews #sonusharmajournalist @jr_sonusharma pic.twitter.com/lb1cH9LY27
9 नवंबर को राज कुंद्रा को जेल से बाहर आने के बाद पहली बार पब्लिक में देखा गया था. राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में उन्हें जेल बेझा गया था. जमानत मिलने के बाद राज कुंद्रा मीडिया की नजरों से दूरी बनाए हुए हैं. इस महीने की शुरुआत में राज कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल को भी डिलीट कर दिया था.