scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Crime में लीड रोल के ल‍िए कैसे क‍िरदार की थी तलाश, शेफाली शाह ने बताया

Delhi Crime में लीड रोल के ल‍िए कैसे क‍िरदार की थी तलाश, शेफाली शाह ने बताया

बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है. शेफाली ने हाल फिलहाल में कुछ जो फिल्में की हैं उनके ज़रिए उन्होंने महिलाओं की इमेज को काफी दमदार दिखाया है. शेफाली का अभिनय भी इन फिल्मों में बेहतरीन रहा है जिसकी वजह से उन्होंने सशक्त महिला की नई इमेज लोगों के सामने बनाई है. शेफाली के इन किरदारों के ज़रिए ही समाज में महिलाओं को लेकर बनी धारणाओं में भी बदलाव आया है.

Advertisement
Advertisement