Bollywood Actor Anupam Kher इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्होंने इस सब के लिए बहुत मेहनत की है. अनुपम की एक्टिंग भी फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनुपम मुंबई में किराए के घर में रहते हैं. Bollywood Actor Anupam Kher के पास खुद का Home नहीं है, उन्होंने जल्दी में अपनी मां Mother के लिए Shimla में Home खरीदा है, Anupam Kher ने इससे जुड़ा एक किस्सा भी Share किया है, जब उनकी Mother जिन्हें वो प्यार से Dulari बुलाते हैं, उन्होंने जब Shimla वाला Home देखा तो हैरान रह गईं, और Anupam की डांट भी लगा दी.