बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी एवं महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)की मूवी 'चेहरे' (Chehre) का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मूवी को कोरोना महामारी के कारण इसे रिलीज होने से पोस्टपोन कर दिया गया था. अब मूवी 27 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. मूवी का पहला गाना रंग दरिया रिलीज हो चुका है जो प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा है. गाने में इमरान क्रिस्टल डिसूजा के साथ रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं. सास बहु और बेटियां की टीम से बात करते हुए अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा ने कहा कि, 'मैं बहुत खुश हूं. फिल्म चेहरे में इतने बड़े स्टार हैं, जैसे अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, अनु कपूर. ऐसे प्रोजेक्ट में शामिल होना ड्रीम पूरी होने जैसी बात है. देखें पूरी बातचीत.