scorecardresearch
 

BiggBoss OTT में शॉकिंग एलिमिनेशन, करण नाथ-रिद्धिमा पंडित हुए बाहर

बिग बॉस ओटीटी में दूसरे वीकेंड का वार में ही शॉकिंग एलिमिनेशन देखने को मिला है. शो से एक नहीं बल्कि दो-दो कंटेस्टेंट्स बाहर हो गए हैं. इस बार व्यक्तिगत रूप से कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस को ना देख एक पूरे कनेक्शन की परफॉर्मेंस को देखा गया. सबसे कम वोट मिलने के कारण करण नाथ और रिद्धिमा पंडित को बाहर होना पड़ा.

Advertisement
X
रिद्धिमा पंडित, करण नाथ
रिद्धिमा पंडित, करण नाथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस ओटीटी में हुआ शॉकिंग एलिमिनेशन
  • करण नाथ और रिद्धिमा पंडित हुए बाहर

बिग बॉस ओटीटी में दूसरे वीकेंड का वार में ही शॉकिंग एलिमिनेशन देखने को मिला है. शो से एक नहीं बल्कि दो-दो कंटेस्टेंट्स बाहर हो गए हैं. इस बार व्यक्तिगत रूप से कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस को ना देख एक पूरे कनेक्शन की परफॉर्मेंस को देखा गया. सबसे कम वोट मिलने के कारण करण नाथ और रिद्धिमा पंडित को बाहर होना पड़ा. ये खबर सभी घरवालों के लिए काफी ज्यादा शॉकिंग थी. यही नहीं खुद करण जौहर भी इस एलिमिनेशन से काफी दुखी नजर आ रहे थे.

दो कंटेस्टेंट्स एक साथ हुए बाहर

बिग बॉस के दूसरे वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स को जोर का झटका लगा है. शो में सभी के चहेते करण नाथ और रिद्धिमा पंडित घर से बेघर हो गए हैं. जैसे ही करण जौहर ने इस बात की घोषणा की, सभी कंटेस्टेंट्स रोने लग गए. प्रतीक, अक्षरा और शमिता समेत अन्य कंटेस्टेंट भी रोते नजर आए. करण जौहर ने करण नाथ की तारीफ की और कहा कि उनके इस स्वीट नेचर का ये असर है कि कोई भी उन्हें जाता देख दुखी हो रहा है. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot Select (@vootselect)

राखी के दिन आईं राखी

इससे पहले बिग बॉस ओटीटी के घर में राखी का त्योहार मनाया है. इसी खास मौके पर राखी सावंत ने भी शो में शिरकत की. राखी ने शो में सब्जियों के गुणों की तुलना कंटेस्टेंट्स के नेचर से की. उन्होंने शमिता शेट्टी को मिर्ची कहा और उन्हें शो में अपना फेवरेट कंटेस्टेंट्स भी माना. प्रतीक की भी राखी सावंत ने तारीफ की. निशांत को उन्होंने अपना अच्छा दोस्त कहा और उनकी प्रशंसा की. राखी कुछ समय के लिए ही बिग बॉस में आईं और एंटरटेनमेंट का तड़का लगाकर चली गईं. 

Advertisement

गीता बसरा के बेटे का पहला रक्षाबंधन, एक्ट्रेस ने बताया क्या है स्पेशल तैयारी

करण के बाद फिर सलमान संभालेंगे कमान

शो की बात करें तो इस बार शो को शुरुआत में ओटीटी फॉर्मेट में जारी किया गया है मगर इसके बाद शो को टीवी पर ऑनएयर भी किया जाएगा. टीवी पर ऑन एयर होने के बाद से सलमान खान शो में होस्ट की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिलहाल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर करण जौहर की होस्टिंग को अच्छे व्यूज मिल रहे हैं और हमेशा कूल रहने वाले करण जौहर के एग्रेसिव नेचर को भी फैंस पसंद कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement