scorecardresearch
 

इतना बड़ा हो गया जायद खान का बेटा, पहनी 'मैं हूं ना' वाली आइकॉनिक जैकेट, इमोशनल हुए एक्टर

वीडियो में जायद, अपनी 21 साल पुरानी जैकेट बेटे को फिट आ जाने पर काफी इमोशनल नजर आए. जिदान वो ब्लैक जैकेट पहने खड़े हैं और जायद कह रहे हैं, 'ये वो जैकेट है जो मैंने 'मैं हूं ना' में 'चलें जैसे हवाएं' के लिए पहनी थी.

Advertisement
X
जाएद खान और उनके बेटे जिदान खान
जाएद खान और उनके बेटे जिदान खान

बॉलीवुड एक्टर जायद खान को बड़े पर्दे पर नजर आए करीब एक दशक बीत चुके हैं. 2003 में बॉलीवुड डेब्यू करने वाले जायद खान को फिल्म 'मैं हूं ना' (2004) से बहुत पॉपुलैरिटी मिली थी. फराह खान की फिल्म में जायद ने, सुपरस्टार शाहरुख खान के छोटे भाई लक्ष्मण उर्फ लकी का किरदार निभाया था. 

'दस', 'कैश' और 'स्पीड' जैसी कई मल्टीस्टारर फिल्मों में नजर आए जायद इसके बाद कुछ खास कामयाबी नहीं पा सके. वो आखिरी बार 2015 में आई फिल्म 'शराफत गई तेल लेने' में नजर आए थे. अब जायद खान ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके बेटे जिदान खान नजर आ रहे हैं. 

बेटे को फिट आई जायद की आइकॉनिक जैकेट 
'मैं हूं ना' में जायद खान ने अपने एंट्री सीन में एक ब्लैक जैकेट पहनी थी. उनकी इस ब्लैक जैकेट का बहुत क्रेज था और फिल्म देखने के बाद यंगस्टर्स ऐसी जैकेट खूब पहनते दिखे थे. अब जायद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके बेटे जिदान वही जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. 

जायद ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'वक्त के बात करने का अंदाज अनोखा होता है! मेरी 'चलें जैसे हवाएं' जैकेट मिली. और मैंने मजे में अपने बेटे जिदान को इसे पहनने को कहा. और कुदरत का नजारा देखिए... मुझे आकाश से गिरी बिजली की तरह नॉस्टैल्जिया ने आकर हिट किया!'

Advertisement

बेटे ने भी जायद की जैकेट फिट आने पर जताई खुशी 
वीडियो में जिदान वो ब्लैक जैकेट पहने खड़े हैं और जायद कह रहे हैं, 'ये वो जैकेट है जो मैंने 'मैं हूं ना' में 'चलें जैसे हवाएं' के लिए पहनी थी. और अब मेरा बेटा जिदान इसमें ऐसे फिट आ गया है, जैसे इसी के लिए बनी थी.' वीडियो में जायद, अपनी 21 साल पुरानी जैकेट बेटे को फिट आ जाने पर काफी इमोशनल नजर आए. 

अपने पिता की जैकेट पहनकर खड़े जिदान ने वीडियो में कहा, 'ये बहुत ग्रेट है कि अब मैं आपके उन कपड़ों में फिट आ रहा हूं, जो आप बहुत पहले पहनते थे, खासकर सेट्स पर. लेकिन ये सरप्राइज की बात है कि इसे आज भी कितना सहेज कर रखा गया है.' 

जायद खान की बात करें तो वो वेटरन बॉलीवुड एक्टर संजय खान के बेटे और अपने दौर के बड़े हिंदी फिल्म स्टार फिरोज खान के भतीजे हैं. उनकी बहन सुजैन खान की शादी ऋतिक रोशन से हुई थी, लेकिन अब ये दोनों अलग हो चुके हैं. 

जायद खान 'मैं हूं ना' के बाद अचानक से बॉलीवुड के पॉपुलर यंग चेहरों में शामिल हो गए थे. लेकिन उनका शाहरुख के साथ फिल्म के बाद उनका करियर फ्लॉप होता चला गया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement