scorecardresearch
 

एक्टर जायद खान का जबरदस्त ट्रॉन्सफॉर्मेशन, मेंटर ऋतिक रोशन को दिया श्रेय

कई सारे एक्टर्स ने पिछले कुछ समय से अपने ट्रान्सफॉर्मेशन से फैंस की काफी इंप्रेस किया. अब एक्टर जायद खान का ट्रान्सफॉर्मेशन भी चर्चा का विषय बना हुआ है. एक्टर ने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उनका लुक ट्रान्सफॉर्म नजर आ रहा है. उनका शरीर पहले से ज्यादा बल्की नजर आ रहा है. फैंस तो उनका ये लुक देखकर दंग रह गए हैं.

Advertisement
X
जयाद खान
जयाद खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सेलेब्स के बॉडी ट्रान्सफॉर्मेशन अब आम बात हो गई है. कई सारे एक्टर्स ने पिछले कुछ समय से अपने ट्रान्सफॉर्मेशन से फैंस की काफी इंप्रेस किया. अब एक्टर जायद खान का ट्रान्सफॉर्मेशन भी चर्चा का विषय बना हुआ है. एक्टर ने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उनका लुक ट्रान्सफॉर्म नजर आ रहा है. उनका शरीर पहले से ज्यादा बल्की नजर आ रहा है. फैंस तो उनका ये लुक देखकर दंग रह गए हैं. 

जायद खान ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक स्पोर्टी लुक में कैप लगाए अपनी फोटो शेयर की है. इस दौरान वे जिम में नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. उन्होंने अपनी इस बॉडी सेप में आने के लिए ऋतिक रोशन का शुक्रिया अदा किया है. उनकी फोटो पर बहन सुजैन खान ने भी उनकी तारीफ की है और हौसलाफजाई की है. 

जायद ने पोस्ट के जरिए दी प्रेरणा

एक्टर ने पोस्ट में लिखा- सभी को शुभप्रभात. सूरज फिर से उगेगा. तो कभी भी हौसला ना छोड़ें. बीच में कश्ती ना छोड़ें. कभी-कभी दर्द बर्दाश्त के बाहर होता है. मैंने भी ये महसूस किया है. कभी-कभी तो हम इतना दर्द सहना डिजर्व भी नहीं करते मगर सहना पड़ता है. मगर मेरा विश्वास करिए भगवान उन लोगों के ज्यादा करीब होते हैं जो ज्यादा दर्द सहते हैं और एक मजबूत और निर्भीक शख्स के रूप में सामने आते हैं. सच तो ये है कि हमारे पास हमेशा हर एक सवाल का जवाब नहीं होता है मगर ऐसा जरूरी भी नहीं कि हो भी. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ZAYED KHAN (@itszayedkhan)

ऋतिक रोशन का किया शुक्रिया

ये वो वक्त है कि हमें एक-दूसरे को और खुद को भी माफ कर देना चाहिए. इस समय हमें वॉरियर्स बनने की जरूरत है नाकि पैरासाइट. माना कि पिछला दो साल हमारे और आपके लिए काफी मुश्किल भरा रहा है मगर आज हमारे देश को हमारी जितनी जरूरत है शायद उतनी कभी नहीं थी. हमें अपने आप को उठाना है, धूल झाड़नी है और साथ मिलकर आगे बढ़ना है. हमें कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ना है और भगवान पर आस्था रखनी है. हमें ईमानदारी से अपने आप को एक मौका देने की जरूरत है. हमें पता है कि हम कर सकते हैं, आप कर सकते हैं और सब कर सकते हैं. मैं इसके लिए अपने मेंटर ऋतिक रोशन का शुक्रियाअदा करना चाहूंगा. आप यूंही तरक्की करते रहें. 

Aamir Khan Kiran Rao Divorce: आमिर खान और किरण राव का रिश्ता टूटा, शादी के 15 साल बाद लेंगे तलाक

6 सालों से बॉलीवुड से दूर

बता दें कि जायद खान इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान के भाई हैं और एक्टर संजय खान के बेटे हैं. उनकी इस तस्वीर की तारीफ की है और लिखा है- 'लुकिंग फेब'. जायद खान बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. वे शाहरुख खान की फिल्म मैं हूं ना के अलावा, शब्द, दस, कैश, स्पीड, मिशन इस्नाबुल, युवराज, ब्लू, अंजाना-अंजानी और शराफत गई तेल लेने जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. उनका बॉलीवुड करियर कोई खास शानदार साबित नहीं हुआ. पिछले 6 साल से वे इंडस्ट्री से दूर हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement