scorecardresearch
 

आमिर खान के 'हर फन मौला' की सिंगर को आते थे वल्गर मैसेज, दिया मुंहतोड़ जवाब

जारा कई सारी फिल्मों में अपनी आवाज दे चुकी हैं. सिंगर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर और सोशल मीडिया के इस दौर के तमाम अनुभवों के बारे में बातें कीं.

Advertisement
X
जारा खान
जारा खान

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का एली अवराम संग नया वीडियो सॉन्ग चर्चा में रहा. लंबे अर्से बाद वे बेहद कूल अंदाज में नजर आए और फैन्स का दिल खुश कर दिया. एलि अवराम संग उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया. फिल्म कोई जाने ना के गाने हर फन मौला को फैन्स का ढेर सारा प्यार अभी भी मिल रहा है. इस गाने को सिंगर जारा खान ने गाया है. जारा कई सारी फिल्मों में अपनी आवाज दे चुकी हैं. सिंगर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर और सोशल मीडिया के इस दौर के तमाम अनुभवों के बारे में बातें कीं. 

एक्ट्रेस ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें सा 2020 में इंस्टाग्राम पर वल्गर मैसेज किए गए थे और जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. उन्होंने कहा कि- मैं सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हूं. ये मेरे साथ लॉकडाउन फेज में हुआ. मैं सिर्फ सोशल मीडिया पर स्टफ्स ही शेयर नहीं करती हूं बल्कि मैं फैन्स संग पर्सनल लेवल पर बातचीत करने की भी कोशिश करती हूं. मैं ये भी सुनिश्चित करने की कोशिश करती हूं कि मैं सारे कमेंट पढ़ सकूं. मैं सभी के कमेंट पर भी रिप्लाए करती हूं. लोग मेरे बारे में जानना चाहते हैं और इस वजह से वे मेरे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ते हैं. मैं एक पब्लिक फिगर हूं. लोग मेरे बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. मैं लाइव होती हूं और वीडियो शेयर कर लोगों से कॉम्युनिकेट करती हूं. मुझे इसमें मजा आता है.  

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zara Khan (@zarakhan)

सोशल मीडिया पर धमकिया मिलने पर जारा

जारा से आगे पूछा गया कि आपको कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर धमकियां मिलती थीं. इस बारे में आप क्या कहेंगी? इसका जवाब देते हुए जारा ने कहा कि- ये एक थ्रेट नहीं था. मुझे खुशी है कि आपने इस प्वाइंट को छेड़ा. कोई लगातार एब्युजिंग लैंग्वेज में बात कर रहा था. ये मेरे साथ तब हो रहा था जब मैं सबसे घुलमिल कर रहती हूं. मैंने इसे पर्सनली लिया और मेरे दिमाग में ये सवाल आया कि क्यों मुझे कोई लगातार एब्युज कर रहा है. ये सही नहीं है. मैंने निर्णय लिया कि मैं इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराऊंगी. मुझे उस शख्स को एक्सपोज करना था ताकि लोगों को समझ में आ सके कि ये कितना गलत होता है. माना की हमारे संविधान में फ्रिडम ऑफ स्पीच है मगर उसका दुरुपयोग करना गलत है. सबको पता होना चाहिए कि उन्हें लाइन क्रॉस नहीं करनी है. उस शख्स को पकड़ा गया और उसने माफी भी मांगी. 

 

Advertisement
Advertisement