scorecardresearch
 

OMG 2: पंकज त्रिपाठी के बाद अब अक्षय की फिल्म में जुड़ा यामी गौतम का नाम

सूत्र के मुताबिक- 'यामी गौतम ओह माई गॉड 2 में फीमेल लीड होंगी और कहानी में उनकी अहम भूमिका होगी. इस बार फिल्म के निर्माता एक नई स्टोरी लाइन लेकर आए हैं. इसमें तीन अहम किरदार होंगे जो कि पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अक्षय कुमार निभाएंगे.'

Advertisement
X
अक्षय कुमार-यामी गौतम-पंकज त्रिपाठी
अक्षय कुमार-यामी गौतम-पंकज त्रिपाठी

एक्ट्रेस यामी गौतम की शादी की खबरों के बीच उनके फैंस के लिए एक और खुशखबरी आई है. रिपोर्ट्स हैं कि यामी, एक्टर अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के साथ जल्द ही ओह माई गॉड (OMG 2) फिल्म के सीक्वल में नजर आने वाली हैं. फिल्म को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी. हाल ही में इसमें पंकज के जुड़ने की खबर आई थी और अब यामी के फिल्म कास्ट में एड होने की खबर से फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ गया है. 

बॉलीवुड हंगामा ने सूत्र के हवाले से लिखा कि OMG 2 में तीनों स्टार्स को कास्ट क‍िए जाने पर बात चल रही है. सूत्र के मुताबिक- 'यामी गौतम ओह माई गॉड 2 में फीमेल लीड होंगी और कहानी में उनकी अहम भूमिका होगी. फिल्म के पहले पार्ट के एंड सीन में भगवान और इंसान के बीच की लड़ाई दिखाई गई थी, इस बार फिल्म के निर्माता एक नई स्टोरी लाइन लेकर आए हैं. इसमें तीन अहम किरदार होंगे जो कि पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अक्षय कुमार निभाएंगे.'

ओह माई गॉड में अक्षय के साथ थे ये एक्टर 

फिलहाल इस खबर की कोई आध‍िकार‍िक पुष्ट‍ि नहीं हुई है. ज्ञात हो कि ओह माई गॉड में अक्षय कुमार और परेश रावल मुख्य भूमिका में नजर आए थे. अक्षय ने भगवान का कैरेक्टर प्ले किया था. वहीं इस बार फिल्म में परेश रावल के होने की कोई खबर नहीं है.  

Advertisement

मांग में सिंदूर-गले में मंगलसूत्र, बनारसी साड़ी में यामी गौतम का गॉर्जियस लुक 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam)

कब शुरू होगी फिल्म की शूट‍िंंग?  

ओह माई गॉड के पहले पार्ट का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया था. फिल्म का सीक्वल अमित राय के निर्देशन में बनने की चर्चा है. फिल्म का निर्माण अश्विन वर्धे और अक्षय कुमार मिलकर कर रहे हैं. इस फिल्म की शूट‍िंग सितंबर में शुरू की जा सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement