एक्ट्रेस यामी गौतम फिल्मी करियर अलग ही बुलंदियों पर चल रहा है. उनके पास बेहतरीन फिल्मों का अंबार है और वे कई तरह के रोल निभाती दिखने वाली हैं. अब इस लिस्ट में यामी के लिए एक और फिल्म जुड़ गई है. एक्ट्रेस ने Behzad Khambata की फिल्म A Thursday की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म को लेकर चर्चा तो लंबे समय से थी, अब शूटिंग शुरू होते ही मुहर भी लग गई है.
निगेटिव रोल में यामी गौतम
A Thursday फिल्म को लेकर इतना बज इसलिए देखने को मिल रहा है क्योंकि पहली बार यामी गौतम को निगेटिव रोल में दिखाया जाएगा. उनका किरदार ना सिर्फ लीक से हटकर होगा, बल्कि लोगों को डराने का काम भी करेगा. खबर है कि फिल्म में यामी एक स्कूल टीचर का रोल अदा करेंगी. सोशल मीडिया पर यामी ने फिल्म को लेकर लिखा है- जिन घटनाओं को कोई कभी नहीं भूल सकता, जानिए उस थर्सडे को क्या हुआ था. वैसे यामी के साथ नेहा धूपिया ने भी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. वे भी फिल्म में अहम रोल निभाने जा रही हैं.
क्या होगी फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक ऐसी घटना के बारे में है जहा पर एक टीचर ने 16 बच्चों को बंधी बना लिया था. अब कैसे उन बच्चों को बचाया जाता है, कैसे उस टीचर को पकड़ा जाता है, फिल्म में ये सब दिखाया जाएगा. A Thursday में यामी के किरदार का नाम नैना जैसवाल रखा गया है. फिल्म का कोई पोस्टर रिलीज नहीं हुआ है, ऐसे में एक्ट्रेस के लुक को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है.
अनुपम की फिल्म से कनेक्शन
वैसे A Thursday को लेकर कहा जा रहा है कि इसका कनेक्शन साल 2008 में आई फिल्म A Wednesday से है, लेकिन मेकर्स की तरफ इस सिलसिले में कुछ नहीं बताया गया है. ऐसे में अभी के लिए इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है. मालूम हो कि A Wednesday का निर्देशन नीरज पांडे ने किय था और उस फिल्म में अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह की जोड़ी ने कमाल का काम किया था.