scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बधाई दो के लिए राजकुमार राव ने बनाई बॉडी, बताया कैसी रही ट्रासफॉर्मेशन जर्नी

राजकुमार राव
  • 1/7

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म रूही को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि वह अपनी अगली फिल्म बधाई दो को लेकर भी जबरदस्त तैयारी में लगे हुए हैं. इस फिल्म में राजकुमार राव एक पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं, जिसका नाम शार्दुल ठाकुर है. शार्दुल के किरदार में ढलने के राजकुमार ने कितनी मेहनत की है, इसकी एक छोटी-सी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है. 
 

राजकुमार राव
  • 2/7

बधाई दो के लिए राजकुमार राव ने अपनी बॉडी पर काम किया है. राजकुमार ने अपने किरदार के लिए 6 पैक एब्स बनाए हैं. खास बात ये है कि राजकुमार ने इस बॉडी को बिना स्टेरॉइड्स की मदद के बनाया है. ऐसे में उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है. 
 

राजकुमार राव
  • 3/7

राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक शर्टलेस फोटो शेयर की. इस फोटो में उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन नजर आ रहा है. फोटो के कैप्शन में उन्होंने बताया है कि इस बॉडी को बनाने में उन्हें कितनी मुश्किल हुई. राजकुमार ने लिखा, ''बधाई दो में शार्दुल ठाकुर. शाकाहारी होने के नाते और किसी भी स्टेरॉइड्स का इस्तेमाल करे बिना इस तरह का ट्रांसफॉर्मेशन कर पाना बिल्कुल आसान नहीं था. लेकिन जब आप किसी चीज से प्यार करते हैं तो कुछ भी नामुमकिन नहीं होता. बधाई दो वो फिल्म है जो मेरे दिल के बहुत करीब है.''
 

Advertisement
राजकुमार राव
  • 4/7

बता दें कि फिल्म बधाई दो, आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो का सीक्वल है. इसमें भूमि पेडनेकर, राजकुमार राव की हीरोइन होंगी. फिल्म का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी कर रहे हैं. फिल्म की कहानी को अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी ने लिखा है. बधाई दो जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है. 
 

राजकुमार राव
  • 5/7

राजकुमार राव इन दिनों फिल्म रूही को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 11 मार्च को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस मौके पर राजकुमार पीवीआर प्लाजा में खुद टिकट बेचते नजर आए थे. राजकुमार राव की इस प्रमोशन टेक्निक को काफी पसंद किया गया और उनकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. 
 

राजकुमार राव
  • 6/7

बात करें फिल्म रूही की यह राजकुमार की फिल्म स्त्री का सीक्वल है. फिल्म की कहानी एक लड़की पर आधारित है, जिसके अंदर चुड़ैल आ जाती है. फिल्म में जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है. रूही का निर्देशन हार्दिक मेहता ने किया है और दिनेश विजन ने मैडॉक्स फिल्म्स तले इसे बनाया है. 
 

राजकुमार राव
  • 7/7

रूही से पहले राजकुमार राव को फिल्म द व्हाइट टाइगर में देखा गया था. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और आदर्श गौरव ने भी काम किया है. फिल्म को ग्लोबल लेवल पर सराहना मिली और राजकुमार के काम को भी खूब पसंद किया गया था. द व्हाइट टाइगर को Bafta अवॉर्ड्स 2021 में दो नॉमिनेशन भी मिले हैं. 
 

Advertisement
Advertisement