बॉलीवुड डीवा वाणी कपूर अपने स्टाइल स्टेटमेंट के चलते अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. फिल्मों में वाणी की एक्टिंग और किलर डांस के साथ उनके बोल्ड अंदाज पर भी फैंस फिदा रहते हैं. अब एक नए वीडियो में वाणी का सिजलिंग लुक और दिलकश अदाएं देखकर फैंस एक्ट्रेस के दीवाने हो रहे हैं.
इंटरनेट पर छाया वाणी कपूर का सिजलिंग वीडियो
वाणी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक सुपर सिजलिंग वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस व्हाइट कलर की एम्ब्रॉयडरी वाली ब्रा और लूज ट्राउजर पहनकर फोटोशूट कराती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इस सेक्सी आउटफिट के साथ लाइट ग्लॉसी मेकअप किया है. बालों को उन्होंने सॉफ्ट कर्ल्स के साथ खुला ही रखा है. वीडियो में एक्ट्रेस अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. वाणी का हर पोज और उनका किलर एटीट्यूड ऑन पॉइंट है.
कट आउट ड्रेस में पैपराजी को पोज दे रही थीं Urfi Javed, अचानक फैन ने सामने आकर थूका गुटखा और फिर...
वाणी ने फ्लॉन्ट किए एब्स
वीडियो में वाणी के लुक के साथ उनकी टोन्ड बॉडी और एब्स फैंस को काफी इंप्रेस कर रहे हैं. फैंस वाणी के इस सिजलिंग अंदाज पर अपना दिल हार रहे हैं. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई वाणी के सेक्सी अंदाज पर फिदा हो रहा है. मनीष मल्होत्रा ने वाणी के वीडियो पर कमेंट किया Uffffff🔥😍. वहीं, कई फैंस फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कोई वाणी को खूबसूरत बता रहा है, तो कोई ऑसम. यह कहना गलत नहीं होगा कि वाणी के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
वाणी कपूर के फिल्मी करियर की बात करें तो वो हाल ही में 'चंडीगढ़ करे आशिकी' फिल्म में नजर आई थीं. फिल्म में वाणी के रोल और एक्टिंग को काफी सराहा गया. अब एक्ट्रेस जल्द ही शमशेरा में नजर आएंगी.