सर्दियों में बालों का झड़ना, टूटना, ड्राई स्कैल्प होना एक आम समस्या है. हमारी ये रिपोर्ट पढ़ने के बाद आपके बालों की ये समस्या कम हो सकती हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं एक खास तेल के बारे. जिसे करीना कपूर खान की डाइटीशियन ऋजुता दिवेकर की मां ने बनाया है. ऋजुता दिवेकर ने इस तेल का वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है.
सर्दियों में बालों की समस्या होगी दूर, लगाएं घर पर बना ये तेल
इस स्पेशल ऑयल को बनाना काफी आसान है. इसके लिए आपको हिबिस्कस फ्लॉवर, नीम के पत्ते, कड़ी पत्ते, प्याज, मेथी के दाने, एलोवेरा, चमेली के फूल, नारियल तेल चाहिए. तेल बनाने के लिए सबसे पहले मेथी दाने को पानी में आधे घंटे के लिए भिगाना है.
एलोवेरा जेल को छोटे छोटे टुकड़ों में काटना है. सभी सामान मिक्स कर पीसना है. उसमें नारियल तेल 1 लीटर मिलाना है. इस मिक्सचर को 30-45 मिनट तक उबालना है. फिर इसे ठंडा होने दे. इस तेल को छानकर किसी ग्लास बोतल में स्टोर करें.
Kareena Kapoor Khan की इस क्वालिटी से इम्प्रेस सारा, बोलीं- वो दो बच्चों की मां...
इस तेल को आप अपने स्कैल्प पर लगाएं और मसाज करें. है ना बहुत ही आसान. घर पर बनाए गए इस तेल से आप अपने बालों को झड़ने से रोक सकते हैं. ऋजुता दिवेकर के इस वीडिोय को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस रेसिपी को ग्रेट बताते हुए कुछ यूजर्स ने ऋजुता दिवेकर से कंफ्यूजन होने पर सवाल भी पूछे हैं.
ऋजुता दिवेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ऋजुता दिवेकर डाइट प्लान से लेकर, योगासन और हेल्दी रेसिपीज तक के वीडियो इंस्टा पर शेयर करती हैं. ऋजुता दिवेकर की डाइट को लेकर और प्रेग्नेंसी को लेकर बुक भी आप मार्केट में देख सकते हैं. ऋजुता दिवेकर का इंस्टा अकाउंट काफी इंफोर्मेटिव है. जिसे मिस करना आपकी भूल होगी.