scorecardresearch
 

जब सलमान खान के घर में घुसा चोर, एक्टर ने दबोचा, फिर खिलाया खाना

सुपरस्टार सलमान खान का एक पुराना इंटरव्यू चर्चा में है. इसमें उन्होंने बताया था कि कैसे बचपन में उन्होंने अपने घर में घुसे एक चोर को धर-दबोचा था. हालांकि बाद में उसे पुलिस को सौंपने से पहले खाना भी खिलाया था. इससे उनकी मां को बड़ा झटका लगा था.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. उन्हें शुरुआत से ही अपनी दरियादिली के लिए जाना जाता है. इस साल अप्रैल में उनके घर हमला हुआ था. सलमान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर कुछ अनजान बाइक सवारों ने गोलीबारी की थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर इसकी जांच करना शुरू किया. इस बीच एक्टर का एक पुराना इंटरव्यू चर्चा में आ गया है. इसमें उन्होंने बताया था कि कैसे बचपन में उन्होंने अपने घर में घुसे एक चोर को धर-दबोचा था. हालांकि बाद में उसे खाना भी खिलाया था.

जब सलमान के घर में घुसा चोर

प्रीति जिंटा के चैट शो 'अप क्लोज एंड पर्सनल विद पीजेड' में सलमान खान ने बताया था कि कैसे कई लोग उनके घर पर महीनों तक रहा करते थे. इनमें से कुछ उनके और भाई अरबाज खान के दोस्त जैसे फोटोग्राफर अविनाश गोवरिकर थे. तो वहीं कुछ एकदम अनजान लोग थे जिनके बारे में महीनों बाद पता चलता था और जो उनकी रोजाना की जिंदगी का हिस्सा बन जाते थे. लेकिन एक रात सलमान के घर पर पार्टी होने के बाद एक चोर ने अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया था.

शो पर सलमान ने कहा, 'एक रात घर पर ग्रैंड पार्टी के बाद अरबाज और मैं अपने बेडरूम में गए और सो गए. अचानक मेरी आंख खुली तो मैंने बड़ी-सी परछाई को अपने ऊपर देखा, वो अजीब तरह से घूम रहा था. मैंने अरबाज को जगाया और उसे खामोश रहने को कहा. फिर अंधेरे में से एक शख्स निकलकर आया और वो इतना बड़ा नहीं लग रहा था. उसको देखकर लग रहा था कि वो नाच रहा है. मैंने अरबाज को इशारा किया कि तीन की गिनती पर हम कूदेंगे. हमने उस पर काबू पा लिया और उसे बांध दिया.'

Advertisement

सलमान ने चोर को खिलाया खाना

सलमान ने बताया कि उन्होंने चोर से पूछताछ करनी शुरू कर दी थी, जिसमें उसने बताया कि वो पहली बार चोरी की कोशिश कर रहा है. वो नाच रहा था क्योंकि उसने एक वॉकमैन एक्टर के घर से चुराया था. जब सलमान ने चोर से पूछा कि उसने क्या चुराया है तो उसने उन्हें पूरे 5 रुपये दिखा दिए, जो एक्टर के पास थे. सलमान ने चोर से पूछा कि क्या उसने खाना खाया है, तो उसने न में जवाब दिया. ऐसे में एक्टर ने उसे खाना खिलाया. उन्होंने कहा, 'तब तक मेरी मां आ गई थीं. उन्होंने कहा, 'ये आदमी कौन है?' मैंने उन्हें बताया कि ये चोर है. वो बोलीं, 'तो तुम इसे खाना क्यों खिला रहे हो?''

एक्टर ने तब चोर से कहा था कि खाना खाने के बाद वो पुलिस को बुलाएंगे. वो बोले, 'ये सुबह 6 बजे की बात है. हम उसे पुलिस स्टेशन लेकर जा रहे थे. चोर ने हमें कहा कि पुलिस के पास जाकर इतना पेपरवर्क करना पड़ेगा, इससे अच्छा है कि आप मुझे बाहर बांध दो. उसने हमें रस्सी की एक गांठ बांधने को कहा था और जब पुलिसवाले आ रहे थे तब वो किसी तरह रस्सी खोलकर निकल लिया.' सलमान  की बात सुनकर प्रीति ने कहा था कि वो शख्स अब उनकी फिल्में देखता होगा. इसपर एक्टर ने जवाब दिया था कि वो शख्स किससे उस रात मिला था उसे पता भी नहीं होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement