एक लंबे समय से विक्की कौशल और कटरीना कैफ के रिलेशनशिप को लेकर बी-टाउन में सुर्खियों का बाजार गर्म है. अक्सर इन दोनों को एक दूसरे के घरों से बाहर आते देखा जाता है. कई इवेंट्स में भी साथ दिखे हैं. हालांकि दोनों ही एक्टर्स अपने रिलेशनशिप की बात पर चुप्पी साध लेते हैं.
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर इस कथित कपल का एक वीडियो, तेजी से वायरल हो रहा है. जहां विकी, कैट को शादी के लिए प्रपोज करते नजर आते हैं. मजेदार बात यह है कि उनकी यह बातचीत सलमान खान भी सुन रहे हैं. सलमान के रिएक्शन की वजह से वीडियो की व्यूवरशिप में और भी इजाफा हो चुका है.
वेस्टर्न ड्रेस में 'भाभीजी' सौम्या टंडन ने शरमाते हुए दिया पोज, लगीं स्टनिंग
विक्की कौशल ने कहा मुझसे शादी करोगी
यह वीडियो किसी अवॉर्ड फंक्शन की है, जहां कैट और विकी एक स्टेज शेयर करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कैट को सजेशन देते हुए विक्की कौशल कहते हैं, 'क्यों नहीं तुम विकी कौशल जैसा एक अच्छा लड़का ढूंढ कर शादी कर लेती हो. भई शादियों का सीजन चल रहा है, मुझे लगता है आप भी यही करना चाहती हैं. इसलिए सोचा आपसे पूछ ही लूं.' कैट तुरंत रिएक्ट करते हुए कहती हैं, 'क्या?', इसी बीच बैकग्राउंड में मुझसे शादी करोगी का म्यूजिक बजने लगता है.
मलाइका ने शेयर की मोनोक्रोम पिक्चर, बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने किया रिएक्ट
और सलमान चौंक उठे
विकी भी म्यूजिक की धुन में शर्माते हुए गुनगुनाने लगते हैं मुझसे शादी करोगी. कैट मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं, 'हिम्मत नहीं' है. मजेदार बात यह है कि ऑडियंस की सीट पर बैठे सलमान कुछ यूं रिएक्ट करते हैं, जैसे वे अपनी बहन अर्पिता के कंधे पर पर सो रहे हों और कैट की बातें सुनकर अचानक से चौंक कर उठ गए हों.