scorecardresearch
 

आखिर क्यों शाहरुख खान के सपने में आया करते थे सोनू सूद, खुद सोनू ने बताई थी ये वजह

सोनू सूद और किंग खान की बॉन्डिंग काफी दोस्ताना रही है. क्या आप जानते हैं हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग के दौरान सोनू न केवल शाहरुख बल्कि पूरी टीम के फिटनेस ट्रेनर बन गए थे. सोनू के खौफ का आलम यह था कि वे किंग खान के सपनों में आया करते थे.

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहरुख के सपने में आखिर क्यों आते थे सोनू सूद
  • परिवार वाले हंसा करते थे सोनू सूद पर, ये थी वजह

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने केवल केवल अपनी एक्टिंग की वजह से हीरो कहलाते हैं बल्कि अपनी दरियादिली और मददगार रवैये की वजह से बहुत कम समय में वे रियल हीरो भी बन चुके हैं. 

सोनू हमेशा से लोगों को इंस्पायर करते रहे हैं. चाहे सेट पर फिटनेस की बात हो, या चैरिटी के लिए बढ़ते कदम हो. सोनू हमेशा लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं. हैप्पी न्यू ईयर के दौरान सोनू सेट पर सभी स्टार्स के लिए ट्रेनर बन गए थे. जहां वे सभी को डायट फूड और जिम की नसीहत दिया करते थे. 

विराट कोहली-केएल राहुल की फोटोग्राफर बनीं अनुष्का-अथिया शेट्टी, वायरल हुई फोटो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

 

सपने में सोनू को देख एक्सरसाइज करने लगते थे किंग खान

एक इंटरव्यू के दौरान सोनू ने बताया, 'मैं अपनी फिजिक और पर्सनैलिटी पर खासा ध्यान देता हूं. रोजाना जिम और डायट फूड मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. मेरे इस डेडिकेशन से शाहरुख खासे प्रेरित हुए थे.'सोनू आगे कहते हैं, 'दरअसल हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग के दौरान मैं पूरे एक साल सेट पर रहा था. इस दौरान मैंने सेट पर लोगों को डायट फूड खाने की नसीहत देता था और उनको एक्सरसाइज करवाया करता था. मैंने सेट पर सकी हेल्थ की जिम्मेदारी उठा ली थी. इसी बीच शाहरुख ने आकर मुझसे कहा था, उन्हें रात में सपने में मैं ही दिखता हूं और वे उठकर जिम करने लगते थे.'

Advertisement

58 साल की अनीता राज ने मलाइका-शिल्पा को छोड़ा पीछे, ऐसे रहती हैं फिट

जब रिश्तेदार मेरा मजाक उड़ाया करते थे

इस इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगल को याद कर सोनू ने बताया कि एक वक्त ऐसा भी था, जब उनके रिश्तेदार सोनू का मजाक उड़ाया करते थे. बकौल सोनू, 'मुझे पहला ब्रेक साउथ की फिल्म में मिला था. एक स्ट्रगलर के लिए फिल्म मिलना ही काफी था. तो मैंने पापा मम्मी को झट से कॉल कर बताया कि मैं फिल्म कर रहा हूं. मेरे माता-पिता ने भी ये न्यूज परिवार वालों को दी. परिवार वाले हंसकर मजाक उड़ाया करते थे कि आपका बेटा हीरो है लेकिन फिल्मों में नजर तो आता नहीं. उस वक्त साउथ की फिल्में नॉर्थ में इतनी पॉपुलर नहीं हुआ करती थीं. जब मैं युवा और आशिक बनाया आपने में नजर आया, तब जाकर परिवार वाले शांत हुए.'

 

Advertisement
Advertisement