कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर के मामले ने देशभर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर डिबेट शुरू कर दी है. प्रशासन पर बड़े सवाल उठाए जा रहे हैं. कई फिल्मी सितारों ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है. इस बीच शाहरुख खान के कुछ पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें उन्होंने यंग मर्दों को महिलाओं को ढंग से ट्रीट करना सिखाने के बारे में बात की थी.
कोलकाता में महिलाओं के खिलाफ जुर्म पर बोले थे शाहरुख
2013 में फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' का प्रमोशन शाहरुख खान कोलकाता में कर रहे थे. उन दिनों भी शहर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते क्राइम को देखा जा रहा था. ऐसे में मीडिया ने शाहरुख से सवाल किया था कि कोलकाता अब महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रहा है. इसपर सुपरस्टार ने जवाब दिया था, 'ये बहुत पर्सनल बात है. आप एक शहर को नहीं चुन सकते क्योंकि ये सिस्टम पर आरोप लगाने के लिए बहुत आसान हो जाता है. जहां तक महिलाओं की सुरक्षा की बात है तो पूरे देश, असल में पूरी दुनिया में ही दिक्कत है.'
शाहरुख ने आगे कहा था, 'हम हमेशा कह सकते हैं कि ये दुखद बात है. लेकिन मेरा मानना है कि युवा लोग, और मैं समझता हूं कि मैं यंग हूं, हमें इस बात में बदलाव करना चाहिए कि घर पर हम अपने बच्चों की परवरिश कैसे करते हैं. दिक्कत उस सोच में है जिसमें हम अपने लड़कों को नम्र, अच्छा और इज्जतदार नहीं बनाते. तो मैंने ये करना शुरू कर दिया है.'
एक्टर ने ये भी कहा था, 'जब मैं अपने बेटे से लड़कियों के बारे में बात करता हूं तो गर्लफ्रेंड्स के बारे में चर्चा नहीं करता. मैं उससे कहता हूं कि किसी लड़की का दिल मत तोड़ो, उसके साथ नम्रता से पेश आओ और किसी भी तरह से तुम एक महिला के साथ हो रहे दुष्कर्म को यूं ही देख सकते हो. अगर तुम उसे देखोगे तो तुम्हारे पिता और मां तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे. तो हमें यहां से शुरुआत करनी चाहिए.' ये उस वक्त की बात है जब शाहरुख खान कोलकाता शहर के एम्बेसडर थे.
बेटों को देते हैं ये सीख
2017 में शाहरुख खान ने महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर एक बार फिर बात की थी. उस वक्त एक चैरिटी इवेंट में एक्टर से सवाल किए गए थे. तब उन्होंने कहा था, 'ये एकदम गलत है. मुझे लगता है कि मांओं और बापों को अपने बेटों को औरतों की इज्जत करना सिखाना चाहिए. सभी महिलाएं, बेटी या मां के रूप में मेरे दिल के करीब हैं. यही वक्त है जब आपको समझ जाना चाहिए और इस बात का ध्यान देना चाहिए कि इस ग्रह पर उनकी सबसे ज्यादा इज्जत होनी चाहिए. वो भगवान की क्रिएशन हैं. जो भी काम वो करती हैं, उनकी इज्जत होनी चाहिए.'
फेमिना को 2017 में दिए इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था, 'मैं आर्यन, यहां तक कि अबराम को कहता हूं कि एक औरत का दिल कभी मत दुखाओ. अगर तुम ऐसा करोगे तो मैं तुम्हारा सिर काट दूंगा. और नहीं, वक्त नहीं बदला है. एक लड़की तुम्हारी चड्डी-बड्डी नहीं है. उनके प्रति इज्जत दिखाओ.'
आर्यन को बनाना चाहते थे प्लेबॉय
हालांकि इस बीच रेडिट पर एक्टर का सालों पुराना वीडियो भी सामने आया है. ये उस वक्त का वीडियो है जब शाहरुख ने सिमी ग्रेवाल के शो पर एकदम अलग बात बोली थी. उन्होंने कहा था कि वो अपने बेटे आर्यन को प्लेबॉय बनाएंगे. शाहरुख ने कहा था, 'मैंने उसे (आर्यन खान) अभी कहा है कि वो लड़कियों के पीछे भाग सकता है, जितना चाहे स्मोक कर सकता है, ड्रग्स कर सकता है, सेक्स कर सकता है और लड़कियां ताड़ सकता है. उसे सबकुछ एन्जॉय करना चाहिए. मैंने अपने सभी दोस्तों को कहा है कि तुम्हारी बेटियां होंगी और मेरा बेटा उनके पीछे भागेगा. मैं चाहता हूं कि रोज वो मुझसे शिकायत करें कि अपने बेटे को हमारे घर और बेटियों की जिंदगी से दूर रखो. मैं चाहता हूं कि वो पूरा शहर बिगाड़ दे. मैं चाहता हूं कि वो प्लेबॉय बने.'