सारा अली खान ने अपनी पहली फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था. इस फिल्म में सारा और सुशांत की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. केदारनाथ नाम की इस फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर थे. अभिषेक की फिल्म काई पो छे के सहारे ही सुशांत ने भी अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. सुशांत और सारा के अफेयर को लेकर भी काफी चर्चा थी हालांकि दोनों सितारे एक दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. हाल ही में सारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे सुशांत के फर्स्ट इंप्रेशन को लेकर बात करते हुए नजर आ रही हैं.
सुशांत की फिजीक से इंप्रेस थीं सारा
ये इंटरव्यू फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन्स का है. सारा से पूछा गया था कि उनके लिए सुशांत का पहला इंप्रेशन क्या था? इस पर एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने सुशांत को कृति सेनन के साथ सॉन्ग मैं तेरा बॉयफ्रेंड में देखा था. उस समय मैंने उन्हें देखकर सोचा था कि ये कितना हॉट एक्टर है. इससे मिलना चाहिए. मैं सुशांत के सिक्स पैक एब्स और कृति की टोन्ड बॉडी से काफी इंप्रेस्ड थी. वहीं सारा की बातों को सुनकर सुशांत काफी शरमाते नजर आए थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की फरवरी में वैलेंटाइन्स डे के मौके पर फिल्म लव आजकल रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन ने काम किया था. वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. सारा अब अपनी फिल्म कुली नं 1 को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म में वे वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. वरुण के पिता डेविड धवन फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. सारा इसके अलावा अक्षय कुमार और धनुष के साथ भी फिल्म 'अतरंगी रे' में काम कर रही हैं.
वही सुशांत केस में मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच तमाम उठापटक के बाद अब इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इस मामले में रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया है. उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज है. इसके अलावा इस केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी इस मामले को लेकर एक्टिव है. माना जा रहा है कि इस मामले में रिया चक्रवर्ती को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है.