scorecardresearch
 

एक्टिंग के लालच में छूटा सिंगिंग करियर, नहीं मिल रहा था कुमार सानू को काम

लगातार सिंगिंग में बिजी रहे कुमार सानू की पॉप्युलैरिटी को देखते हुए उन्हें फिल्म के भी ऑफर्स आने लगे थे. कुमार सानू ने एक बंगाली फिल्म में बतौर हीरो भी काम किया था. फिर हुआ क्या..

Advertisement
X
कुमार सानू
कुमार सानू

जगजीत सिंह की खोज और किशोर कुमार की लिगेसी को आगे बढ़ाने वाले कुमार सानू ने अपनी सिंगिंग से दर्शकों के बीच खास जगह बना ली थी. उनकी पॉप्युलैरिटी इतनी बढ़ गई थी कि कई लोग उसे भुनाने के लिए उन्हें एक्टिंग तक का ऑफर दे बैठे थे. 


कुमार सानू भी इस बात को मानते हैं कि करियर के पीक पर उन्हें एक्टिंग का चस्का लग गया था, जो कहीं न कहीं उनकी सिंगिंग के लिए खतरनाक भी साबित हुआ था. एक्टिंग की वजह से उनके कई अच्छे प्रोजेक्ट्स हाथों से छूट गए थे. आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान सानू बताते हैं, मैं इस बात से बिलकुल भी इनकार नहीं कर सकता हूं कि एक्टिंग का भूत मुझपर सवार हुआ था और उसकी वजह से ही करियर में गैप आया था. 

तब से हाथ जोड़ लिया था कि एक्टिंग नहीं करूंगा 

सानू आगे बताते हैं, 1995 में मैंने एक्टिंग को चुना था. जिसके लिए मुझे पूरे 8 महीने एक्टिंग को देना पड़ा. जिस वजह से मैं कोलकाता चला गया था. वहां एक्टिंग में बिजी हो गया था. जब गैप हुआ, तो उसी वक्त कई नए सिंगर्स ने एंट्री ले ली थी. प्रोजेक्ट्स हाथों से छूट गए थे. हालांकि इसका मुझे मलाल है. वो फिल्म बंगाली में थी, जो काफी चली भी. लेकिन उसके बाद से ही मैंने हाथ जोड़ लिया था कि अब एक्टिंग नहीं करूंगा. बहुत वक्त चला जाता है, उतने में तो मैं कितने गाने गा चुका होता. एक्टिंग अब मुझे बोरिंग ही लगती है. एक डायलॉग बोलकर इंतजार भी करना पड़ता था. प्रोजेक्ट्स हाथों में आए लेकिन मैं इनकार करता चला गया. इस दौरान ही मुझे कई लोगों की पहचान भी हुई. हालांकि मुझे फर्क नहीं पड़ता है. मैं खुद पर ही फोकस करता गया और कभी कुछ बुरा लगता है, तो मैं सीधे मुंह पर बोल देता हूं. 

Advertisement

अब जाकर मिला जज बनने का ऑफर 

बता दें, कुमार सानू जल्द ही इंडियन आइडल के सीजन में बतौर जज के रूप में नजर आएंगे. इतने देरी से जज बनने पर सानू कहते हैं, अब तो रिएलिटी शोज में असल रिएलिटी देखने को मिलेगी क्योंकि मैं जज बन गया हूं. हम कोशिश करेंगे कि शो और मजेदार बने और लोग कनेक्ट हो पाएं. मैं इसके लिए उत्साहित भी हूं. रही बात देरी होने की, तो मुझे कभी ऑफर मिला ही नहीं. ये मेरा फर्स्ट टाइम है. पता नहीं इसका कारण क्या रहा होगा. अब उन्हें मैं इस लायक लगता होऊंगा इसलिए उन्होंने मुझे ऑफर किया. 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement