साउथ इंडियन एक्टर विजय देवराकोंडा हाल ही में दिए गए अपने पॉलिटिकल बयानों के चलते चर्चा में हैं. विजय ने कहा है कि सभी को वोट डालने का अधिकार नहीं होना चाहिए और वे लोकतंत्र की जगह तानाशाही के सिस्टम को तरजीह देना पसंद करेंगे. विजय के इस बयान पर बॉलीवुड एक्टर का भी बयान आया है और उन्होंने विजय के बयान को लेकर उन पर तंज कसा है.
फिल्म कंपैनियन के साथ बातचीत करते हुए विजय ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि सबको वोट डालने का अधिकार होना चाहिए और तानाशाही के फायदे भी हैं. उन्होंने कहा कि मैं ऐसे चुनाव में खड़ा नहीं होना चाहता जहां लोग शराब और पैसों को लेकर वोट डालते हैं. मैं तानाशाह बनना पसंद करूंगा. मुझे लगता है कि इस तरीके से आप बदलाव ला सकते हैं.
तानाशाही अच्छा तरीका लेकिन इसके लिए इंसान अच्छा होना चाहिए: विजय
उन्होंने आगे कहा कि कहने का मतलब है कि शायद आपको नहीं पता है कि देश के लिए क्या अच्छा है लेकिन मुझे देश को लेकर अपने विचारों को लेकर पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरा हूं और पांच दस सालों तक आप मेरे तरीकों से चल कर देखिए और आपको एहसास होगा कि मेरे प्रयासों के बाद देश कितने अच्छे हालातों में है. मुझे लगता है कि किसी तानाशाह को ऐसे सोचना चाहिए. मुझे लगता है कि कहीं ना कहीं तानाशाही एक अच्छा तरीका है लेकिन इसके लिए बेहद जरूरी है कि आपका लीडर एक अच्छा इंसान होना चाहिए जिसके देश की प्रगति और विकास को लेकर सकारात्मक विचार होने चाहिए.
वही गुलशन ने विजय के इंटरव्यू वाला ट्वीट रिट्वीट किया और तंज कसते हुए कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि उन्हें अपने बाल कटाने चाहिए ताकि उनकी खोपड़ी से थोड़ा प्रेशर कम हो सके. इससे पहले गुलशन ने कंगना के एक बयान को लेकर भी उनकी आलोचना की थी.