साउथ स्टार विजय देवराकोंडा अपनी अपकमिंग फिल्म लाइगर को लेकर हिंदी सिनेप्रमियों के बीच आजकल चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस बीच एक्टर ने संडे एंजॉय करते हुए अपने पेट डॉग के साथ फोटो साझा की है. उनकी यह तस्वीर फैंस के लिए एक प्लेजेंट संडे सरप्राइज से कम नहीं है.
फोटो में विजय अपने पेट डॉग के साथ छत पर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'सेट पर जाने से पहले....आखिरी कुछ दिन तुम्हारे साथ चिल करते हुए'. उनके इस कैप्शन से साफ जाहिर है कि विजय देवराकोंडा जल्द ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग के लिए निकल जाएंगे. विजय ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी अपने पेट डॉग को किस करते हुए भी वीडियो शेयर किया है. दोनों के बीच की यह बॉन्डिंग शानदार नजर आ रही है.
इससे पहले भी विजय देवराकोंडा ने अपने पेट डॉग के साथ तस्वीरें साझा की है. दिवाली के मौके पर विजय ने फैमिली फोटो में अपने पेट को भी साथ लिए फोटो साझा की थी.
अनन्या पांडे के साथ इस फिल्म में नजर आएंगे विजय
वहीं वर्क फ्रंट पर विजय देवराकोंडा जल्द ही करण जौहर के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म लाइगर में नजर आएंगे. करण जौहर और उनकी टीम ने हाल ही में फिल्म का ऐलान किया है. इस फिल्म का नाम Liger: साला क्रॉसब्रीड है. फिल्म में सुपरस्टार विजय देवराकोंडा और अनन्या पांडे पहली बार साथ नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ कर रहे हैं और इसे प्रोड्यूस करण जौहर अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स तले करेंगे.