विद्या बालन स्टारर फिल्म शेरनी का ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया गया है. विद्या के फैंस फिल्म में एक्ट्रेस के दमदार लुक से पहले ही प्रभावित हैं. अब टीजर में एक वन अधिकारी के किरदार में विद्या को देखना फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा रहा है. अमेजन प्राइम ने शेरनी का टीजर यूटयूब पर रिलीज किया है जिसे अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं.
टीजर में विद्या बालन जंगल और पहाड़ों के बीच अपने दो साथियों के साथ नजर आ रही है. कुछ सेकेंड के इस टीजर में विद्या का डायलॉग- 'जंगल कितना भी घना क्यों ना हो, शेरनी अपना रास्ता ढूंढ ही लेती है' फिल्म की कहानी की झलक पेश कर रही है. बता दें इस फिल्म का निर्देशन अमित मसूरकर ने किया है जिनके निर्देशन में बनी राजकुमार राव-पंकज त्रिपाठी स्टारर न्यूटन को काफी सराहना मिली थी.
विद्या के अलावा फिल्म में इनका है अहम रोल
शेरनी के जरिए टी-सीरीज और अबंडनशिया एंटरटेनमेंट एक बार फिर एक यूनीक कहानी लेकर आए हैं. फिल्म का ट्रेलर 2 जून को रिलीज होगा. फिल्म भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और अमित मसूरकर द्वारा निर्मित है. शेरनी में विद्या बालन के अलावा शरत सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र कला, बालेंद्र सिंह और नीरज काबी शामिल हैं.
2 कदम चलना मुश्किल था, सांस लेने में तकलीफ थी, मलाइका ने बताया कैसा था कोरोना में हाल
यहां हुई है फिल्म की शूटिंग
आजतक के साथ इंटरव्यू में शेरनी के एक्टर बालेंद्र सिंह ने बताया था कि फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के बालाघाट स्थित कान्हा टाइगर रिजर्व और मुंबई में की गई थी. टाइगर रिजर्व में फिल्म की शूटिंग करना फिल्म के क्रू और कास्ट के लिए जोखिम भरा था. जहां एक तरफ जंगली जानवरों का डर तो वहीं कंटीले रास्तों पर जख्मी हो होने से इंफेक्शन का भी डर था. बालाघाट में शेड्यूल पूरी करने के बाद फिल्म के आखिरी चरण की शूटिंग मुंबई के फिल्मसिटी में की गई थी.