scorecardresearch
 

Katrina Kaif के सैंटा क्लॉज बनेंगे Vicky Kaushal, काम से ब्रेक लेकर वापस आये मुंबई

नई नवेली दुल्हन बनी कटरीना कैफ ने अपना लास्ट क्रिसमस बहन इसाबेल कैफ के साथ सेलिब्रेट किया. कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की थी. जिसमें वो और इसाबेल मुंबई स्थित फ्लैट में क्रिसमस ट्री और गिफ्ट्स के सामने पोज देती दिख रहीं थीं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ, विक्की कौशल
कटरीना कैफ, विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कटरीना-विक्की का पहला क्रिसमस
  • काम से ब्रेक लेकर मुंबई आये विक्की कौशल

शादी के बाद ये विक्की कौशल-कटरीना कैफ का पहला क्रिसमस है. ऐसे में विक्की वाइफ कटरीना का क्रिसमस स्पेशल बनाने की तैयारियों में लग चुके हैं. इसलिये शूटिंग से ब्रेक लेकर वो मुंबई आ गये हैं. शादी के बाद दोनों पहले नये घर में शिफ्ट हुए. इसके बाद शूटिंग पर कमबैक किया. वहीं अब अपना पहला क्रिसमस मनाने के लिये भी रेडी हो हैं. मुंबई वापसी के वक्त एयरपोर्ट पर विक्की कौशल काफी खुश दिखाई दिये. चेहरे की खुशी बता रही थी कि वो 2021 के क्रिसमस के लिये काफी एक्साइटेड हैं. 

कटरीना संग क्रिसमस मानयेंगे विक्की
राजस्थान से शाही शादी करने के बाद कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने नये घर में शिफ्ट हो चुके हैं. गृह प्रवेश से पहले विक्की-कटरीना के नये घर में पूजा भी रखी गई थी. इसके बाद कटरीना ने नये घर से उनकी और विक्की की एक रोमांटिक पिक भी शेयर की थी. शादी और घर में सेटल होने के बाद विक्की-कटरीना ने काम पर लौटने में देरी नहीं की. दोनों अपनी-अपनी शूटिंग में बिजी हो गये. 

कौन है Urfi Javed की इस ड्रेस का डिजाइनर? जानकर जरूर उड़ेंगे होश

विक्की कौशल के लिये जितना जरूरी काम है, उतनी जरूरी उनकी वाइफ की खुशियां भी हैं. इसलिये वो क्रिसमस पर कटरीना को अकेला कैसा छोड़ सकते थे. फ्राइडे नाइट विक्की कौशल मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गये. ब्लू जींस और स्मार्ट सी हुडी पहने विक्की के फेस पर एक बड़ी मुस्कान थी. उन्हें देख कर ऐसा लगा, जैसे मानो वो कब से कटरीना से मिलने का इंतजार कर रहे थे.  

Advertisement

Box Office Collection Day 1: 83 का फर्स्ट डे कलेक्शन सूर्यवंशी-पुष्पा से कम, 15cr से खोला खाता

कटरीना ने बहन के साथ मनाया था लास्ट क्रिसमस
नई नवेली दुल्हन बनी कटरीना कैफ ने अपना लास्ट क्रिसमस बहन इसाबेल कैफ के साथ सेलिब्रेट किया. कटरीना ने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की थी. जिसमें वो और इसाबेल मुंबई स्थित फ्लैट में क्रिसमस ट्री और गिफ्ट्स के सामने पोज देती दिख रहीं थीं. इस बार कटरीना बहन की जगह अपने हसबैंड विक्की के साथ क्रिसमस सेलिब्रट करेंगी. 

देखते हैं पिछली बार से कटरीना का ये क्रिसमस कितना अलग और खास होता है. 

 

Advertisement
Advertisement