scorecardresearch
 

अमीर बिजनेसमैन से हुई शादी, देश के हर कोने में घर, फिर मुमताज को है किस बात का मलाल?

लेजेंडरी एक्ट्रेस मुमताज आजकल फिल्मों में नजर नहीं आती हैं. मगर उनकी फैन फॉलोइंग आज भी कमाल है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति मयूर माध्वानी पर खुलकर बात की. जिसमें उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें अपनी शादी में सिर्फ एक चीज का मलाल है.

Advertisement
X
मुमताज
मुमताज

बॉलीवुड में 60-70 के दशक में अपना जलवा बिखेरने वालीं एक्ट्रेस मुमताज की फैन फॉलोइंग आज भी काफी ज्यादा है. वो भले ही फिल्मों से दूर हैं मगर उनके फैंस अक्सर एक्ट्रेस को याद किया करते हैं. मुमताज कई सारे इंटरव्यूज में अपनी फिल्मी जर्नी और पर्सनल लाइफ को याद किया करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पति मयूर माध्वानी के बारे में बात की है. 

पति मयूर संग शादी पर बोलीं मुमताज

मुमताज ने कहा है कि उनके पति बिजनेसमैन मयूर माध्वानी को शादी के लिए दो साल तक इंतजार करना पड़ा था. उन्हें अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स पूरे करने थे. 'फिल्मीबीट' संग बातचीत में मुमताज ने अपनी शादी के समय को याद करते हुए कहा, 'मेरे पति को शादी के लिए दो साल तक इंतजार करना पड़ा था. ताकि मैं अपने साइन किए हुए प्रोजेक्ट्स खत्म कर सकूं. कुछ फिल्मों के साइनिंग अमाउंट मैंने वापस भी किए...कितनी पिक्चरें मैंने छोड़ दी थीं.'

'मुझे अपने पति के लिए फिल्मी करियर छोड़ने का कोई पछतावा नहीं है. मैंने हमेशा अपने दिल की सुनी है और उनके साथ अपना जीवन बिताने का मेरा फैसला बिल्कुल सही रहा. मैं आज एक आजाद पंछी हूं, मुझे किसी चीज की तकलीफ नहीं. मेरे पति ने मुझे दुनिया के हर कोने में एक घर दिलाया है और मैं बहुत खुश हूं. मेरे पति मुझे खुश रखते हैं.'

Advertisement

पति से दूर रहती हैं मुमताज, हुआ मलाल

मुमताज ने आगे बताया कि उनके पति मयूर माध्वानी ने उनके लिए सबकुछ किया. उन्हें किसी भी चीज की कमी महसूस होने नहीं दी. मगर ण्क चीज है जिसकी कमी एक्ट्रेस को हमेशा खलती है. मुमताज ने कहा, 'मेरे पति मेरे लिए किसी भी चीज की कमी नहीं करते. लेकिन सिर्फ एक चीज की कमी महसूस होती है कि मैं उन्हें बहुत कम देख पाती हूं क्योंकि वो कभी एक जगह 5-10 दिन तक नहीं ठहरते हैं. अगर वो ट्रेवल नहीं करेंगे, तो मैं कहीं बाहर रहूंगी. हमें मिलने का मौका बहुत कम मिलता है.'

मुमताज के पति मयूर माध्वानी युगांडा देश के सबसे अमीर इंडियन बिजनेसमैन में से एक हैं. मुमताज और मयूर माध्वानी एक-दूसरे को उनके बचपन से जानते थे. दोनों की शादी 1974 में हुई थी, जिसके कुछ ही सालों के बाद एक्ट्रेस ने अपना सक्सेसफुल फिल्मी करियर छोड़ दिया था. मुमताज इसके बाद दो बेटियों नताशा और तान्या की मां भी बनीं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement