बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इंडस्ट्री के उन सितारों में से एक हैं जो अपनी फिटनेस को लेकर काफी संजीदा रहते हैं. जिम हो या फिर ना हो, वह अपने आप को फिट रखने का कोई न कोई बहाना ढूंढ ही लेते हैं. वरुण इन दिनों अरुणाचल प्रदेश में हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म भेड़िया की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग लोकेशन से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में वरुण धवन एक लड़के के साथ पहाड़ के चढ़ाई भरे रास्ते पर रेस लगाते नजर आ रहे हैं. वरुण काफी जल्दी उस लड़के को पछाड़ देते हैं और वीडियो के आखिरी कुछ फ्रेम्स में उनकी मस्कुलर फिजीक नजर आ रही है. जी हां, पहाड़ के सर्द मौसम में वरुण धवन शर्टलेस होकर रनिंग कर रहे हैं और उन्होंने शूज और शॉर्ट्स पहने हुए हैं. एक ही घंटे में वीडियो को 4 लाख से ज्यादा बार लाइक किया गया है.
आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल जैसे तमाम सेलेब्रिटीज ने भी इस वीडियो को पसंद किया है. वीडियो को शेयर करते हुए वरुण धवन ने कैप्शन में लिखा- वापस रनिंग पर आ गया हूं. कैप्शन के आगे उन्होंने भेड़िए वाला इमोजी भी बना दिया है. वीडियो के बैकग्राउंड में आमिर खान की फिल्म जो जीता वही सिकंदर का गाना यहां के हम सिकंदर बज रहा है, जो आपको थोड़ा नॉस्टैल्जिक फील देता है.
वायरल हुआ था बच्चे संग वीडियो
मालूम हो कि वरुण धवन भेड़िया की शूटिंग को जमकर एन्जॉय कर रहे हैं. शूटिंग के बीच वक्त निकालकर वह यहां के लोकल लोगों और माहौल का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह एक लोकल बच्चे को गोद में उठाकर खिलाते नजर आए थे. वरुण धवन का क्यूट बच्चे के साथ ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.