scorecardresearch
 

कृति सेनन ने वरुण धवन को दिया धक्का, भेड़िया के सेट्स से वायरल हो रहा वीडियो

इस वीडियो में आप देखेंगे कि कृति और वरुण पानी की एक धारा के सामने किनारे पर खड़े बात कर रहे हैं. कृति, वरुण के पीछे खड़ी हैं और अचानक से उन्हें धक्का मारती हैं. वरुण असल में डर जाते हैं और कृति उन्हें पकड़ लेती हैं. फिर आगे चलने लगती हैं.

Advertisement
X
वरुण धवन और कृति सेनन
वरुण धवन और कृति सेनन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और एक्टर वरुण धवन पिछले कई दिनों से अरुणाचल प्रदेश में हैं. दोनों स्टार्स अपनी आने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म भेड़िया की शूटिंग कर रहे हैं. ऐसे में अब वरुण धवन और कृति सेनन का एक वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में कृति, वरुण को धक्का देती नजर आ रही हैं.

कृति ने दिया वरुण को धक्का 

इस वीडियो में आप देखेंगे कि कृति और वरुण पानी की एक धारा के सामने किनारे पर खड़े बात कर रहे हैं. कृति, वरुण के पीछे खड़ी हैं और अचानक से उन्हें धक्का मारती हैं. वरुण असल में डर जाते हैं और कृति उन्हें पकड़ लेती हैं. फिर आगे चलने लगती हैं. अगर आप ध्यान दें तो नीचे कैमरा भी दोनों के साथ चल रहा है, जिसका मतलब है कि दोनों शूटिंग कर रहे हैं. 

वीडियो में वरुण लाल जैकेट, सफेद टी-शर्ट और काले ट्राउजर में दिख रहे हैं. जबकि कृति जींस और एक लाल जैकेट में मिलान मफलर पहने हैं. इस वीडियो के जरिए फैंस को फिल्म भेड़िया की एक झलक देखने तो मिल गई है.

दूसरी बार साथ नजर आएंगे कृति-वरुण

बता दें कि टीम भेड़िया ने हाल ही में एक साथ होली मनाई है, ऑनलाइन सामने आए वीडियो में वरुण और कृति जमकर डांस और मस्ती करते नजर आए थे. दोनों का होलिका दहन का वीडियो भी सामने आया था. भेड़िया एक हॉरर-कॉमेडी है. इसके जरिए वरुण धवन और कृति सेनन दूसरी बार स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं.

Advertisement

इसस पहले दोनों स्टार्स रोहित शेट्टी की 2015 में आई फिल्म दिलवाले में एक साथ दिखाई दिए थे. दिलवाले में शाहरुख खान, काजोल और वरुण, कृति लीड रोल में थे. भेड़िया निर्माता दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी तीसरी फिल्म है. इससे पहले वह 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री और इसी साल आई रूही बना चुके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement