वरुण धवन की फिल्म जुग जुग जियो (JugJugg Jeeyo) के चर्चे हर तरफ हो रहे है. फिल्म का मजेदार ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. इसके बाद फिल्म का पहला गाना द पंजाबन सॉन्ग भी रिलीज हो गया है. ऐसे फैंस के साथ-साथ वरुण के पिता और डायरेक्टर डेविड धवन (David Dhawan) भी इसपर नाचने से खुद को रोक नहीं पा रहे.
वरुण-डेविड ने किया डांस
सोशल मीडिया पर द पंजाबन सॉन्ग छाया हुआ है. अब वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने पिता डेविड धवन (David Dhawan) का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस शानदार वीडियो में बाप-बेटे की जोड़ी जमकर डांस करती नजर आ रही है. यह वीडियो वरुण और डेविड के घर का है. इसमें दोनों द पंजाबन सॉन्ग के हुक स्टेप को करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के अंत में वरुण, अपने पिता को हंसते हुए गले भी लगाते हैं.
Aryan Khan ने एनसीबी के सामने मानी थी अमेरिका में गांजा पीने की बात, चार्जशीट में दावा
वरुण ने सेलेब्स को दिया चैलेंज
इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा वरुण धवन ने वीडियो के जरिये 'नच पंजाबन' चैलेंज की शुरुआत भी की है. इस चैलेंज के लिए उन्होंने फैंस को अपने परिवार के साथ द पंजाबन सॉन्ग पर नाचते हुए वीडियो शेयर करने को कहा है. साथ ही वरुण ने अपने दोस्त अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, वरुण शर्मा, सारा अली खान, अवनीत कौर, अनन्या पांडे और समांथा रुथ प्रभु को वीडियो बनाने का चैलेंज दिया है.
Hindi vs South Debate पर बोले रोहित शेट्टी, 'बॉलीवुड कभी खत्म नहीं होगा'
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म जुग जुग जियो को करण जौहर ने अपने प्रॉडक्शन हाउस धर्मा के बैनर तले बनाया है. इसके डायरेक्टर राज मेहता हैं. इसमें वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, अनिल कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली साथ नजर आने वाले हैं. जुग जुग जियो एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें तलाक और प्यार की स्टोरी को दिखाया जाएगा. जुग जुग जियो, 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.