scorecardresearch
 

वे कोरियोग्राफर्स, जिन्होंने बॉलीवुड को दिए हिट डांस नंबर

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई कोरियोग्राफर्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपने डांस से दर्शकों और एक्टर्स के दिल में जगह बनाई है. इनमें से प्रभुदेवा को तो माइकल जैक्सन के नाम भी पहचाना जाता है. वहीं, दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान ने शाहरुख खान से लेकर सलमान और करीना तक को डांस सिखाया है.

Advertisement
X
कोरियोग्राफर्स
कोरियोग्राफर्स

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई कोरियोग्राफर्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपने डांस से दर्शकों और एक्टर्स के दिल में जगह बनाई है. इनमें से प्रभुदेवा को तो माइकल जैक्सन के नाम भी पहचाना जाता है. वहीं, दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान ने शाहरुख खान से लेकर सलमान और करीना तक को डांस सिखाया है. आज इंटरनेशनल डांस डे पर हम आपको इन्हीं कोरियोग्राफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इंडस्ट्री में पिछले दो से तीन दशक से हैं और अच्छे-अच्छों को डांस का दीवाना बनाया है. 

सरोज खान- दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान का चार दशक पुराना करियर रहा. इनकी धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित संग बॉन्डिंग खास थी. माधुरी के कई गाने हिट हुए. इनमें 'एक दो तीन', 'धक धक', 'चने के खेत में' और 'डोला रे' सॉन्ग काफी हिट हुए. सभी की कोरियोग्राफी सरोज खान ने संभाली थी. बता दें कि सरोज खान का निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ था. 

प्रभुदेवा- इन्होंने करीब 100 फिल्मों में कोरियोग्राफी की है. इन्हें डांस का भगवान माना जाता है. सिर्फ यही नहीं, इन्हें इंडस्ट्री का माइकल जैक्सन भी माना जाता है. कई डांस मूव्ज को प्रभुदेवा रीक्रिएट करते हैं. वैसे तो प्रभुदेवा साउथ इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं, लेकिन बॉलीवुड में भी अपनी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग रखते हैं. प्रभुदेवा ने करियर की शुरुआत साउथ फिल्म में बतौर बैकग्राउंड डांसर की थी. साल 2010 में इन्होंने सिंगापुर में अपनी डांस अकैडमी खोली. फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3' में इनका कोरियोग्राफ्ड सॉन्ग 'मुकाबला मुकाबला' काफी हिट हुआ था. 

Advertisement

रमैया वस्तावैया से एक्शन जैक्सन तक, डांस की दुनिया का वो मसीहा जो निर्देशन में नहीं हो पाया ज्यादा हिट

गणेश आचार्य- कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को कौन नहीं जानता? इन्होंने भी इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. वैसे तो गणेश दो-तीन दशक से इंडस्ट्री में मशहूर हैं, लेकिन इनका हाल ही में रिलीज हुआ अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' का गाना 'बम भोले' सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस गाने की कोरियोग्राफी सच में शानदार थी. अक्षय कुमार ने ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था और इस गाने पर साड़ी में डांस किया था. कोरियोग्राफी की काफी सराहना हुई थी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

धूम 2 के 14 साल: कोरियोग्राफर श्यामक डावर याद किया ऋतिक-ऐश्वर्या संग काम का अनुभव

वैभवी मर्चेंट- यह एक ऐसी कोरियोग्राफर हैं, जिन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर कटरीना कैफ तक को अपने डांस मूव्ज पर थिरकने के लिए मजबूर किया है. वैभवी ने अपने करियर की शुरुआत सॉन्ग 'ढोली तारो ढोल बाजे' से की थी. इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला. इन्होंने फिल्म लगान का 'ओ रे छोरी', रब ने बना दी जोड़ी का 'हौले हौले', दिल्ली 6 का 'मसकली' (सोनम कपूर), देवदास का 'बैरी पिया' (ऐश्वर्या राय), भारत का ऐथे आ (कटरीना कैफ) और सबकी पसंदीदा फिल्म बंटी और बबली का 'कजरा रे' कोरियोग्राफ किया है.

Advertisement

श्यामक डावर- यह एक ऐसे कोरियोग्राफर हैं, जिन्होंने अपने पैशन को प्रोफेशन बनाया. खुद की डांस अकैडमी खोली जो आज तक कायम है और इससे कई पॉपुलर डांसर्स निकल रहे हैं. करिश्मा कपूर का गाना 'दिल ले गई ले गई' की कोरियोग्राफी श्यामक डावर ने ही की थी. आज भी यह गाना काफी मशहूर है और फैन्स इस पर थिरकना पसंद करते हैं. यह गाना फिल्म 'दिल तो पागल है' का है. 

 

Advertisement
Advertisement