scorecardresearch
 

वाणी कपूर का ब्रालेट- स्कर्ट में दिखा ग्लैमरस अदांज, जानें कितनी है ड्रेस की कीमत

वाणी कपूर ने पिछले दिनों एक ब्रालेट और स्कर्ट में फोटो शेयर की थी. जिसमें वे खाफी अट्रैक्टिव और खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. उनके उस ड्रेस की कीमत सिर्फ 15 हजार रुपये है.

Advertisement
X
वाणी कपूर
वाणी कपूर

एक्ट्रेस वाणी कपूर जानी-मानी अभिनेत्री में से एक हैं. एक्ट्रेस अपनी ग्लैमरस फोटोज के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. वाणी कपूर ने 2013 में इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म शुद्ध देसी रोमांस को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. तभी से वे काफी चर्चा में रहने लगीं. वाणी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्होंने ब्रालेट-स्कर्ट कैरी की हुई है. इस ड्रेस में उनका ग्लैमरस लुक साफ नजर आ रहा है. उनकी ये तस्वीरें फोटोशूट के दौरान की है. वाणी के इस ड्रेस की कीमत 15 हजार रुपये है. 

वाणी के इस लुक को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. एक्सेसरीज की बात करें तो उन्होंने ड्रेस के साथ कुछ भी नहीं पहना हुआ था. वाणी ने इस लुक के साथ बेहद ही लाइट मेकअप और अपने बालों को खुला रखा था. बात करें वायरल हो रही तस्वीर की तो वाणी द्वारा पहनी गई ड्रेस Sincerely Ria की वेबसाइट पर उपलब्ध है. 

जानें ड्रेस की कीमत 
अगर आपको भी वाणी का ये ड्रेस पसंद आया है. तो आप भी इसे अपनी वार्डरॉब में रख सकते हैं. उनकी इस ड्रेस की सही कीमत 15,678 है. ड्रेस में ब्रालेट की बात करें तो 6,386 का है, वहीं इसके साथ स्कर्ट 9,289 की है. ड्रेस में आप देख सकते हैं, ये ड्रेस काफी आराम दायक है और कोई भी इस ड्रेस को बिना मेकअप के कैरी कर सकता है. वाणी की इन तस्वीरों पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं साथ में प्रतिक्रियां भी.

Advertisement

वाणी कपूर वर्क फ्रंट 
वाणी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपना डेब्यू साल 2013 में शुद्ध देसी रोमांस में किया था. इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत थे. इसके बाद 2016 में वाणी फिल्म बेफिक्रे थी. इस मूवी में रणवीर सिंह मेल लीड थे. फिर वो 2019 की फिल्म वॉर में दिखीं. वॉर में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अहम किरदार में थे. वहीं फिल्म में वाणी का रोल बस 5 मिनट का था. अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वाणी जल्दी ही रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा और अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम में दिखेंगी. 

 

Advertisement
Advertisement