बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. वे अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपनी हर पोस्ट से फैंस का दिल जीतती नजर आती हैं. वे अपने स्टाइलिश अंदाज और और डांस के वीडियो से फैंस को एंटरटेन करती हैं. उर्वशी रौतेला का हाल ही में म्यूजिक वीडियो 'एक लड़की भीगी भागी सी" रिलीज हुआ है. इस वीडियो ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचा दी है. अब उर्वशी ने इस म्यूजिक वीडियो का BTS वीडियो, इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें वे साड़ी पहनकर बारिश में डांस करती नजर आ रही हैं.
उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की BTS वीडियो
इस वीडियो में उर्वशी बारिश में रेड साड़ी पहनकर पोज देती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- किशोर कुमार की आवाज बॉलीवुड की संगीत में हमेशा जिंदा रहेगी. मुझे इस गाने के जरिए एक मौका मिला फिर से इसे पर्दे पर दिखाने का. उर्वशी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
उनके फैंस इस वीडियो पर अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. आपको बता दें इसका ओर्जिनल ट्रैक फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' से है, जो कि किशोर कुमार और मधुबाला पर फिल्माया गया था. उर्वशी के सांग 'एक लड़की भीगी भागी सी' को सिंगर अजय केसवानी ने गाया है और इसका म्यूजिक विक्की-हार्दिक ने रिक्रिएट किया है. इस वीडियो को यूट्यूब पर अब तक लाखों से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस सॉन्ग में उर्वशी का ग्लैमरस अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. उनके फैंस उनके पोस्ट पर प्रतिक्रियां देते हुए नहीं थक रहे हैं.
उर्वशी वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट कि बात करें तो उर्वशी रौतेला जल्द ही तेलगु फिल्म 'ब्लैक रोज' में नजर आएंगी. बता दें कि उर्वशी रौतेला ने सनी देओल के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म 'सिंह साहेब द ग्रेट' थी, जिसमें उन्होंने सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाया था. वे 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में भी नजर आ चुकी हैं. बता दें उर्वशी रौतेला 2014 में हनी सिंह के सॉन्ग 'लव डोज' में नजर आई थीं, जिसके बाद वे काफी पॉपुलर हुईं.