बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन्हें बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उर्वशी के 45 मिलियन फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर हुए. इसी के चलते अपने फैन्स का शुक्रियाअदा करने के लिए उर्वशी ने एक स्टंट परफॉर्म किया. यह एक्ट्रेस की ओर से अपने फैन्स को थैंक्यू कहने का तरीका था. उर्वशी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
उर्वशी का वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो शेयर करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा, "45 मिलियन लोगों का प्यार. वर्ल्ड के टॉप से स्लाइड कर रही हूं. मैं आप सभी से बेहद प्यार करती हूं. ग्लास बॉटम स्लाइड से नीचे जाते हुए मैं इसका जश्न मना रही हूं." उर्वशी रौतेला के फैशन सेंस की बात करें तो इस दौरान एक्ट्रेस ने रेड और ब्लैक प्रिंटेड क्रिस्टियन डियॉर द्वारा डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना है. बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ था और न्यूड मेकअप किया हुआ था.
उर्वशी रौतेला जिस ग्लास डोर से स्लाइड करती नजर आईं, वह डाउनटाउन दुबई के द अड्रेस स्काई व्यू होटल में बना है. रबर के मैट को पकड़कर इस बिल्डिंग में आप एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर स्लाइड कर सकते हैं. यहां से आपको दुबई का पूरा लुक देखने को मिलेगा. पब्लिक के लिए यह 28 नवंबर में ही ओपन हुआ है. बुर्ज खलीफा, डाउनटाउन दुबई और शेख जयेद रोड का नजारा देखने के लिए आप यहां जा सकते हैं.
Instagram पर Urvashi Rautela के फॉलोअर्स 44 मिलियन पार, Video शेयर कर जताई खुशी
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उर्वशी रौतेला को मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021 को जज करते हुए देखा गया था. एक्ट्रेस को अरब के प्रसिद्ध मोहम्मद रमजान के साथ अपने अंतर्राष्ट्रीय गीत वर्साचे बेबी के लिए भी सराहना मिली. उर्वशी जियो स्टूडियोज की वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. एक्ट्रेस, थ्रिलर फिल्म 'ब्लैक रोज' के साथ-साथ 'थिरुट्टू पायले 2' के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभाती भी दिखाई देंगी. इसके अलावा उर्वशी 200 करोड़ के बजट वाली फिल्म 'द लीजेंड' के साथ तमिल में अपनी शुरुआत करेंगी.