अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ये फिल्म कई मायनों में खास है. दरअसल अक्षय इस फिल्म में पहली बार एक ट्रांसजेंडर का रोल निभा रहे हैं. भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय को अक्सर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस फिल्म के सहारे अक्षय पहली बार एक मेनस्ट्रीम फिल्म में इस समुदाय का संवेदनशील प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे. जाहिर है, इसके चलते ट्रांसजेंडर समुदाय भी खुश है और ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट लक्ष्मी शुक्ला ने भी इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर काफी खुशी जताई है.
लक्ष्मी बॉम्ब ट्रेलर देख लक्ष्मी बोलीं- धमाकेदार
लक्ष्मी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और इस ट्रेलर को धमाकेदार बताया है. इस क्लिप में लक्ष्मी कहती हैं- बरसने आई है लक्ष्मी. बहुत अच्छा लगता है ये सुन के. मेरा भी नाम लक्ष्मी है और मैंने अभी वो ट्रेलर देखा लक्ष्मी बॉम्ब का. बहुत इंतजार था इस ट्रेलर का. धमाकेदार. लिव लाइफ क्वीन साइज. हम तो अपनी जिंदगी क्वीन साइज जीते हैं और इस वक्त तो सबको लक्ष्मी की जरूरत है पर माइंड रिफ्रेश हुआ आज ट्रेलर देख के.
अक्षय ने कहा- लक्ष्मी नाम ही खास है
उन्होंने आगे कहा कि मैं धन्यवाद करती हूं अक्षय जी का और उनकी पूरी टीम का इतनी सुंदर फिल्म बनाई है और ट्रेलर भी. वो कहते हैं ना कि बच्चे के पांव पालने में ही दिखाई देते हैं तो ट्रेलर से ही पता चलता है कि फिल्म कितनी अच्छी है. बहुत धमाल हो गया है. थैंक्यू. वही लक्ष्मी के इस वीडियो पर अक्षय ने भी रिएक्ट करते हुए कहा- ये हमारे लिए बेहद मायने रखता है. इतना प्यार बरसाने के लिए शुक्रिया. एक लक्ष्मी से दूसरी लक्ष्मी को धन्यवाद. नाम सच में बहुत खास है.
गौरतलब है कि अक्षय ने लक्ष्मी के साथ ही साथ बॉलीवुड के कई सितारों के ट्रेलर रिएक्शन पर भी कमेंट किया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, तापसी पन्नू जैसे कई सितारों ने लक्ष्मी बॉम्ब ट्रेलर की तारीफ की और अक्षय ने उन्हें शुक्रिया अदा किया. बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार का नाम लक्ष्मण और लक्ष्मी होगी. अक्षय और कियारा के अलावा मूवी में तुषार कपूर, शरद केलकर भी अहम रोल में दिखेंगे. ये फिल्म तमिल फिल्म कंचना का रीमेक है. कंचना फिल्म सुपरहिट रही थी. कंचना के साथ ही लक्ष्मी बॉम्ब को भी राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया है.