सोशल मीडिया डे को हर साल 30 जून को मनाया जाता है. ऐसे में टीना अंबानी ने अपने परिवार और दोस्तों संग बिताए खुशनुमा पलों को दोबारा जिया है. टीना ने अपनी कुछ थ्रोबैक फोटोज से बने मोंटाज वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में हॉलीवुड के फेमस बैंड मरून 5 का गाना मेमोरीज चल रहा है.
टीना ने शेयर किया वीडियो
वीडियो में टीना अंबानी को उनके पति अनिल अंबानी और बेटों जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी के साथ देखा जा सकता है. इसके अलावा कुछ तस्वीरें उनकी सास कोकिलाबेन अंबानी की भी हैं. वहीं टीना अंबानी को अमिताभ बच्चन के साथ पोज करते हुए भी देखा जा सकता है.
रणवीर सिंह के अलावा डिजिटल डेब्यू को लेकर चर्चा में ये स्टार्स
टीना अंबानी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मेरी सोशल मीडिया जर्नी से मुझे प्यार है. पुरानी यादों को जी रही हूं, नई यादें बना रही हूं, कनेक्ट कर रही हूं, सीख रही हूं, आगे बढ़ रही हूं. #socialmediaday.'
जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं टीना
बता दें कि टीना अंबानी बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री रह चुकी हैं. उन्होंने फिल्म रॉकी, बातों बातों में, ये वादा रहा संग अन्य फिल्मों के काम किया था. साल 1991 में टीना ने धीरूभाई अंबानी के बेटे अनिल अंबानी से शादी कर ली थी. इसके बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर से विदा ले ली.