scorecardresearch
 

रूस में होगी हीरोपंती 2 की शूटिंग, टाइगर श्रॉफ करते दिखेंगे जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'टीम मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग में प्रमुख एक्शन दृश्यों और एक गाने को शूट करने की योजना बना रही है. टीम वहां की स्थानीय टीम के साथ परफेक्ट लोकेशन तलाश रही है.'

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ

अहमद खान के निर्देशन में बन रही फिल्म हीरोपंती 2 ने मार्च में, मुंबई में एक छोटा शेड्यूल शुरू किया था. अब इस फिल्म की टीम रूस में अपना दूसरा शेड्यूल शुरू करने के लिए तैयार है. टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म की टीम अगले महीने मॉस्को में और उसके बाद रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में शूटिंग शुरू करेगी.

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'टीम मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग में प्रमुख एक्शन दृश्यों और एक गाने को शूट करने की योजना बना रही है. टीम वहां की स्थानीय टीम के साथ परफेक्ट लोकेशन तलाश रही है. हम इस लार्जर दैन लाइफ एक्शन सीन्स को चित्रित करने के लिए कई स्टंट डिजाइनरों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं. उनमें से एक मार्टिन इवानो हैं, जो स्काईफॉल (2012), द बॉर्न अल्टीमेटम (2007) और द बॉर्न सुपरमेसी (2004) में अपने काम के लिए जाने जाते हैं.'

सूत्र ने आगे कहा, 'साजिद नाडियाडवाला सर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि टीम के रूस जाने से पहले सभी क्रू मेंबर्स का कोविड टीकाकरण किया जाए.'

डांस इंडिया डांस के बिकी दास का हुआ एक्सीडेंट, डिलीवरी बॉय के रूप में कर रहे काम

मालूम हो कि हीरोपंती टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म थी. इस फिल्म से साजिद नाडियाडवाला ने मनोरंजन की दुनिया में लॉन्च किया था. अब हीरोपंती 2 के साथ टाइगर एक बार फिर बहुत स्लिक और स्टाइलिश एक्शन करते दिखेंगे. हीरोपंती 2 के अलावा टाइगर श्रॉफ फिल्म गणपत में भी काम कर रहे हैं. हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ की हीरोइन तारा सुतारिया होंगी. वहीं गणपत में कृति सेनन के साथ दोबारा उनकी जोड़ी जमी है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement