
डांस इंडिया डांस 4 में नजर आए कंटेस्टेंट बिकी दास का एक्सीडेंट हो गया है. खबर है कि बिकी दास लॉकडाउन के बाद से फूड डिलीवर करने का काम कर रहे हैं. ऐसे में शुक्रवार को कोलकाता में डिलीवरी के लिए जाते हुए बिकी दास की टक्कर एक पुलिस वाले से हो गई. आजतक ने इस बारे में बिकी दास से बात की.
कैसे हुआ बिकी दास का एक्सिंडेंट?
बिकी दास ने अपने एक्सीडेंट के बारे में बताया, 'कोलकाता में मेरा एक्सीडेंट हुआ था. मैं आर्डर डिलीवर करने जा रहा था और तब मुझे एक पुलिस वाले ने मेरी दाईं तरफ से आकर टक्कर मारी. मैंने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की है. लोकल पुलिस ने मेरी हेल्प की. मेरी पसलियों में फ्रैक्चर हो गया है और उसके ठीक होने के लिए मुझे तीन महीने डॉक्टर ने आराम करने के लिए कहा है.'
इन शोज में काम कर चुके हैं बिकी
काम ना मिलने की वजह से बिकी दास ने जोमैटो में फूड डिलीवरी का काम शुरू किया था. अब उन्हें चोट लगने के बाद उनके घर का खर्च कैसे चलेगा, इसपर बिकी ने कहा, 'मेरे पापा और मम्मी भी काम करते हैं. मां खाना बनाती हैं और पापा भी नौकरी करते हैं. मैं मुंबई में स्टेबल नहीं रहता था. मैं कोलकाता और मुंबई आता-जाता रहता था. मुझे मुंबई में जब भी काम मिलता था तो मैं वहां जाता था. 2013 में मैंने डांस इंडिया डांस 4 में काम किया था. 2015 में मैंने पुनीत सर के साथ काम किया. 2016-17 में मैंने सुपर डांसर चैप्टर 1 में सुपर गुरु के रूप में काम किया था.'


नाक में नथ, हाथ में चूड़ा-कलीरें, सामने आई यामी गौतम की शादी से खूबसूरत तस्वीरें
लॉकडाउन की वजह से काम मिलने में आई दिक्कत
बिकी दास ने काम न मिलने को लेकर बताया, 'मुझे लॉकडाउन से पहले काम ठीक मिल रहा था. पहला लॉकडाउन खुलने के बाद मुझे काम मिलना कम हो गया था. लोग मुझे बुला भी नहीं पा रहे थे. पहले लॉकडाउन के बाद मैं एक स्टेट लेवल के शो में जज था. लेकिन फिर दूसरे लॉकडाउन के बाद मेरा वो काम भी बंद हो गया था. मैं शोज खत्म करके जब आया तो मुझे एक शो का 30 से 35 हजार रुपये तक मिल जाते थे. अब वैसा कुछ नहीं है. मैंने लॉकडाउन के बाद ही जोमैटो में डिलीवरी का काम शुरू कर दिया था. मैंने इस बारे में किसी को नहीं बताया था, लेकिन एक्सीडेंट के बाद सबको पता चला गया.'
मालूम हो कि बिकी दास, डांस इंडियन डांस 4 में नजर आए थे. वह शो में सेकंड रनर अप रहे थे. कंटेस्टेंट श्याम यादव ने इस सीजन को जीता था. कोरोना वायरस लॉकडाउन से पहले बिकी दास बतौर डांस और मेंटर काम किया करते थे. हालांकि बाद में काम ना मिलने के चलते उन्हें डिलीवरी बॉय का काम करना पड़ा.
इनपुट: नेहा वर्मा