scorecardresearch
 

स्लो मोशन में रनिंग करते दिखे शर्टलेस टाइगर श्रॉफ, वायरल हो रहा VIDEO

टाइगर फिटनेस फ्रीक हैं और जिम में वे खूब पसीना बहाते हैं. इसके अलावा जॉगिंग, योग समेत वे स्पोर्ट्स के जरिए अपनी बॉडी को फिट एंड फाइन रखते हैं. सोशल मीडिया पर भी टाइगर श्रॉफ कुछ ना कुछ करतब करते हुए फैंस को चकित कर देते हैं.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया वीडियो
  • बेवॉच अंदाज में रनिंग करते आए नजर
  • वायरल हो रहा सोशल मीडिया पर वीडियो

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ को इंडस्ट्री के राइजिंग सुपरस्टार के तौर पर देखा जा रहा है. टाइगर ने अपनी शानदार फिजीक और फिटनेस से लोगों का दिल जीता है. वे अपने डांस और सिंगिंग से भी फैंस को एंटरटेन करते नजर आते हैं. टाइगर फिटनेस फ्रीक हैं और जिम में वे खूब पसीना बहाते हैं. इसके अलावा जॉगिंग, योग समेत वे स्पोर्ट्स के जरिए अपनी बॉडी को फिट एंड फाइन रखते हैं. सोशल मीडिया पर भी टाइगर श्रॉफ कुछ ना कुछ करतब करते हुए फैंस को चकित कर देते हैं. 

बेवॉच स्टाइल में टाइगर श्रॉफ की रनिंग

टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वे बेवॉच स्टाइल में स्लो मोशन में रनिंग करते नजर आ रहे हैं. एक्टर इस दौरान पामेला एंडरसन के बेवॉच मोमेंट के रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान बैकग्राउंड में ब्रूनो मार्स और एंडरसन पाक का गाना लीव द डोर ओपन बज रहा है. टाइगर श्रॉफ वीडियो में शर्टलेस हैं. फैंस उनके इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. लोग हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं और एक्टर की फिजीक की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं. कोई उन्हें हैंडसम हंक कह रहा है तो कोई फायर इमोजी शेयर कर रहा है. 

 

मां आयशा- बहन कृष्णा ने किया रिएक्ट

टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ और बहन कृष्णा श्रॉफ ने भी एक्टर के इस वीडियो पर कमेंट किया है. इसके अलावा अन्य सेलेब्स भी टाइगर के इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते नजर आ रहे हैं. अभी तक टाइगर की बेस्ट फ्रेंड दिशा पाटनी का रिएक्शन नहीं आया. वैसे वे टाइगर की लगभग हर पोस्ट पर कमेंट करती हैं और उन्हें मोटीवेट करती नजर आती हैं. दिशा भी टाइगर की तरह फिटनेस फ्रीक हैं और दोनों की स्वीट बॉन्डिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं.

Advertisement

पैपराजी ने पूछा- हम मामा कब बनेंगे? भारती सिंह बोलीं- बस आप लोग अकेला छोड़िए, कुछ करते हैं

टाइगर श्रॉफ ने किया सिंगिंग डेब्यू

वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टाइगर श्रॉफ ने देशभक्ति सॉन्ग वंदे मातरम गाया. इस गाने का निर्देशन Remo D'Souza ने किया था और इसे विशाल मिश्रा ने कंपोज किया था. कई सारे फैंस को टाइगर की आवाज और वीडियो में उनका अपीयरेंस काफी पसंद आया. बॉलीवुड की बात करें तो एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट में हीरोपंती 2 जैसी फिल्में शामिल है. इस फिल्म में तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे. इसके अलवाा वे कृति सेनन संग फिल्म गणपत का भी हिस्सा होंगे. ये फिल्म साल 2022 में रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement