scorecardresearch
 

टाइगर 3 मे दिखेगा सलमान खान का अलग अवतार, ले रहे ये खास ट्रेनिंग

बताया जा रहा है कि इस समय सलमान खान स्ट्रिक्ट डाइट पर चल रहे हैं. वहीं जिम में भी उनका जरूरत से ज्यादा टाइम बीत रहा है. मेकर्स की तरफ से सलमान को बता दिया गया है कि उन्हें टाइगर 3 के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

एक्टर सलमान खान अपनी फिल्म टाइगर 3 को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. जिस फिल्म की अभी शूटिंग शुरू भी नहीं हुई है, उस फिल्म में सलमान के रोल को लेकर अटकलों का बाजार लगातार गर्म हो रहा है. अब खबर आ रही है कि सलमान खान नेवर बिफोर अवतार में नजर आने वाले हैं. वे टाइगर 3 में रॉ ऑफिसर बनेंगे, ये बात तो सभी जानते हैं, लेकिन एक्टर इस बार एक खास ट्रेनिंग भी लेने जा रहे हैं.

टाइगर 3 के लिए सलमान की तैयारी

बताया जा रहा है कि इस समय सलमान खान स्ट्रिक्ट डाइट पर चल रहे हैं. वहीं जिम में भी उनका जरूरत से ज्यादा टाइम बीत रहा है. मेकर्स की तरफ से सलमान को बता दिया गया है कि उन्हें टाइगर 3 के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी. इस बार उन्हें ऐसे अवतार में दिखाया जाएगा कि तमाम फैन्स हैरान रहने वाले हैं. वहीं खबर तो ये भी है कि एक्टर पहली बार पार्कर ट्रेनिंग लेने वाले हैं. इस ट्रेनिंग के दौरान उन्हें कई सारी नई टेक्नीक सिखाई जाएंगी. ऐसे में सलमान खान अपना बेस्ट अवतार दिखाने के लिए एकदम तैयार हैं.

कटरीना को मिला खास काम

टाइगर 3 में कटरीना कैफ को फिर सलमान के अपोजिट कास्ट किया गया है. कहा जा रहा है कि मेकर्स ने एक्ट्रेस के लिए भी कई सारे एक्शन सीन तैयार रखे हैं. उन्हें भी सलमान संग कई हैरतअंगेज स्टंट करने होंगे. ऐसे में लॉर्जर दैन लाइफ सीन्स देखने के लिए फैन्स भी बेकरार हो रहे हैं और मेकर्स भी दिल खोलकर पैसा खर्च कर रहे हैं. टाइगर 3 पर एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है से काफी ज्यादा पैसा लगाया जाएगा. ऐसे में VFX शानदार और विश्वसनीय लगने वाले हैं.

Advertisement

सलमान के अपकमिंग प्रोजेक्ट

वर्क फ्रंट पर सलमान खान अपनी फिल्म अंतिम की वजह से भी खबरों में हैं. सिख कॉप के रोल में सलमान को देखना सभी फैन्स के लिए बड़ी ट्रीट होने वाली है. फिल्म का एक टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है और काफी पसंद भी किया गया है. वहीं सलमान इस ईद पर फैन्स को राधे के रूप में बड़ी सौगात पहले ही देने जा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने जा रहा है.

Advertisement
Advertisement