बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली ने फिल्म 'केसरी वीर' से फिल्म इंडस्ट्री में अपना कमबैक किया है. इस फिल्म में उन्हें सुनील शेट्टी के साथ देखा गया. साल 2013 में एक्ट्रेस जिया खान के सुसाइड केस में सूरज पंचोली का नाम आया था. एक्ट्रेस के परिवार ने सूरज पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिनमें खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए उन्हें सालों लग गए. इस मामले में सूरज को 22 दिन के लिए मुंबई के आर्थर रोड जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. अब उन्होंने अपने नए इंटरव्यू में इसे लेकर बात की है.
कसाब के सेल में रहे सूरज पंचोली
हिंदी रश संग बातचीत में सूरज पंचोली ने कहा, 'मेरे लिए वो सब धुंधला-सा है, क्योंकि मैं एक 21 साल का लड़का था, जिसे आर्थर रोड जेल भेज दिया गया था, वो भी अंडा सेल में. उस सेल में उन्होंने कसाब को रखा था. मैं उसी सेल में था जिसमें (अजमल) कसाब रहा था. उन्होंने मुझे ट्रीट भी ऐसे ही किया जैसे मैंने कोई बॉम्ब ब्लास्ट कर दिया है.'
इस बीच सूरज पंचोली की टीम ने उन्हें इस बारे में बात करने से मना किया. एक्टर ने कहा कि मुझे बोल लेने दो, जो हुआ है वो हुआ है. इससे भाग नहीं सकते. उन्होंने आगे कहा, 'उन्होंने मुझे कसाब के सेल में रखा और मुझे ऐसे ट्रीट किया कि पता नहीं मैंने क्या कर दिया है. तकिया भी नहीं दिया था, मैंने अखबार पर सिर रखकर सोता था. जो आर्टिकल कटकर आते थे, मैं उसपर सिर रखकर सोता था. मैं कोई ड्रामा नहीं कर रहा हूं, आप पूछ सकते हैं वहां पर. जब मैं बाहर आया, उसके चार-पांच साल बाद मुझे समझ आया कि मेरे साथ क्या हुआ है. तब तो समझ भी नहीं आया था, तब मुझे सब सपने जैसा लगा था. सीबीआई हुआ, सारी जांच हुई, ये सब तभी हुआ. उन्होंने मुझे अंडा सेल में रखा था, वो भी अकेले.'
केस खत्म होने के बाद भी माना जाता है खराब
सूरज पंचोली से इस इंटरव्यू के दौरान मीडिया ट्रायल के बारे में भी चर्चा की गई. एक्टर ने कहा कि ये चीजें अब उन्हें परेशान नहीं करतीं. आप कबतक लोगों को चुप करोगे. सूरज ने आगे कहा, 'मेरे केस में तो लोगों को अभी तक नहीं पता है कि मेरा केस तो कबसे खत्म हो गया है और कोर्ट ने मुझे बाइज्जती बरी कर दिया है. लोग मुझे देखते हैं और बोलते हैं- अरे ये छूट गया. छूट नहीं गया भाई, 13 साल तो कोर्ट में बिताए हैं, फिर निकला हूं मैं उससे. उसके बाद भी उनको लग रहा है कि खत्म नहीं हुआ है. तो मुझे नहीं पता कि क्या करूं, छाती पर लिख दूं, सिर पर लिख दूं कि मैं गुनहगार नहीं हूं.'
सूरज से कहा गया कि उन्हें कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई है, इस बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते. एक्टर ने कहा, 'अब इसमें मैं क्या करूं, मेरे हाथ में तो नहीं है. हमें लगा हम इससे लड़ लेंगे. कानूनी तरीका ही सही तरीका है. हमें लड़ेंगे चाहे जितना वक्त लग जाए. मैं बेगुनाह साबित हुआ. किसी ने पूछा ही नहीं मुझसे, क्या है, तुम्हें कैसा महसूस हो रहा है. तो हमें नहीं पता था कि इस चीज की भी मार्केटिंग होनी चाहिए थी. मुझे इस चीज की मार्केटिंग करनी चाहिए थी कि मैं बेगुनाह हूं. लेकिन उस वक्त दिमाग में ही नहीं था. उस वक्त पर ये सोच रहे थे कि निकल गए उस बात से.'