कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म थलाइवी को लेकर जबरदस्त बज बन चुका है. फिल्म में कंगना रनौत के लुक्स पर इतनी मेहनत की गई है कि वे एकदम जयललिता जैसी दिखाई पड़ रही हैं. फिल्म के मेकर्स ने भी जयललिता की जिंदगी पर काफी रिसर्च की है, ऐसे में फिल्म को वास्तविकता के भी काफी करीब माना जा रहा है. अब खबर आ रही है कि इस फिल्म 90 की दशक की फेमस एक्ट्रेस मधु शाह को भी साइन किया गया है.
थलाइवी में नजर आएंगी मधु शाह
थलाइवी में मधु शाह को तमिलनाडु के पू्र्व सीएम MGR की पत्नी के रोल में दिखाया जाएगा. फिल्म में मधू, जानकी अम्मा के किरदार में नजर आएंगी. अब क्योंकि MGR और जानकी अम्मा का जयललिता की जिंदगी पर गहरा असर रहा था, ऐसे में फिल्म में भी इसे एक अलम पहलू माना जा रहा है. खुद मधु शाह भी जानकी अम्मा बन काफी एक्साइटेड हैं. वे मानती हैं कि उन्हें इस फिल्म के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है. उन्हें अपने इमोशन्स पर काफी काम करना पड़ा है. वे कहती हैं- मैं कभी भी जानकी अम्मा से नहीं मिल पाई थी. लेकिन मेरी जयललिता से मुलाकात जरूर हुई थी. उन्होंने मुझे मेरी फिल्म रोजा के लिए स्टेट अवॉर्ड दिया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें रोजा में मेरा काम पसंद आया था.
वहीं फिल्म में अपने किरदार की तैयारी को लेकर मधु बताती हैं कि उन्हें कई पुराने वीडियोज देखने पड़ते हैं. वे जानकी अम्मा के बोलने से लेकर चलने के स्टाइल तक, सबकुछ फॉलो करने की कोशिश करती हैं. वे मानती हैं कि किसी की जिंदगी को बड़े पर्दे पर दिखाना काफी मुश्किल काम है. ऐसे में उनके किरदार को निभाते समय काफी सावधानी बरतनी पड़ती है. मालूम हो कि मधु शाह को दर्शकों ने फूल और कांटे, दिल जले और रोजा जैसी फिल्मों में देखा है. अब कंगना रनौत संग उनका आना सभी को उत्साहित कर रहा है. फिल्म में प्रकाश राज, भाग्यश्री भी अहम रोल निभाते दिखने वाले हैं.