करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान की पॉपुलैरटी किसी भी स्टार किड से ज्यादा है. सोशल मीडिया पर आए दिन तैमूर की तस्वीरें छाई रहती हैं. पैपराजी तैमूर के हर कदम पर नजर रखती है. अब इंटरनेट को तैमूर का हमशक्ल मिल गया है. सोशल मीडिया पर तैमूर और उनके हमशक्ल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
तैमूर को मिला अपना हमशक्ल
तैमूर अली खान के हमशक्ल का नाम जरयान थापर है. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर तैमूर अली खान और जरयान थापर की तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में तैमूर और जारयान में अंतर कर पाना है. तैमूर के हमशक्ल बच्चे की क्यूनेट कहीं से भी उनसे कम नहीं है. वैसे जारयान थापर सोशल मीडिया पर पहले से फेमस हैं. वह शीना थापर नाम की स्टाइलिस्ट के बेटे हैं.
यूजर्स ने जताई नाराजगी
फैंस को तैमूर का ये हमशक्ल बच्चा काफी पसंद आ रहा है. वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हें तैमूर और जारयान के बीच इस तरह किसी बच्चे की तुलना करना पसंद नहीं आ रहा है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘किसी भी बच्चे को ऐसे डुप्लीकेट कह के तुलना मत करो.’ तो दूसरे ने लिखा, ‘तैमूर को फरक नहीं पड़ेगा पर दूसरे बच्चे को पड़ेगा.’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘किसी बच्चे की तुलना क्यों की जा रही स उसकी इंडीविजुलैटिली को रिस्पेक्ट दो.’
सनी लियोनी के बेटे से हो चुकी है तुलना
ये पहली बार नहीं है जब तैमूर अली खान के हमशक्ल की चर्चा हो रही है. इससे पहले एक्ट्रेस सनी लियोनी के बेटे से तैमूर की शक्ल मिलाई जा चुकी है. सनी लियोनी सेरोगेसी से जुड़वा बच्चों की मां बनीं थीं. ऐसे में कई सोशल मीडिया को लगा था कि एक बेटे की शक्ल काफी हद तक तैमूर अली खान से मिलती है. तब यूजर्स ने सनी के बेटे और तैमूर को हमशक्ल बताया गया था.