scorecardresearch
 

ताहिरा कश्यप ने फटी जीन्स मामले पर दी प्रतिक्रिया, शेयर किया बिकिनी में वीडियो

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप सोशल मीडिया के जरिए देश और इंडस्ट्री से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी बात रखती नजर आती हैं. हाल ही में ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के 'फटी जीन्स' वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
ताहिरा कश्यप
ताहिरा कश्यप

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप अपनी तस्वीरों और वीडियो के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. वे सोशल मीडिया के जरिए देश और इंडस्ट्री से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी बात रखती नजर आती हैं. हाल ही में ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के 'फटी जीन्स' वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने उनकी बात का जवाब देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बिकिनी में दिखाई दे रही हैं. ताहिरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

ताहिरा ने तीरथ पर साधा निशाना

 ताहिरा कश्यप ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है, इस वीडियो में ताहिरा ने बिकिनी पहनी हुई है, जिसमें वे काफी अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं. आप वीडियो में देख सकते हैं वे कैमरे की ओर पोज भी दे रही हैं. ताहिरा ने फ्लोरल बिकिनी कैरी की हुई है, साथ ही में अपने लुक को शेड्स के साथ कम्पलीट किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए ताहिरा ने कैप्शन में लिखा, "कम से कम रिप्ड जींस नहीं पहनी है" 

भूमि पेडनेकर संग अन्य ने किया रिएक्ट
ताहिरा कश्यप के इस पोस्ट पर बॉलीवुड एक्टर से लेकर फैंस तक कमेंट कर रहे हैं. ताहिरा के इस पोस्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर, निर्माता एकता कपूर और हुमा कुरैशी ने कमेंट करते हुए सराहना की है, वहीं एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने आग लगानी वाली इमोजी कमेंट किया है. ताहिरा के फैंस भी पोस्ट पर प्रतिक्रियां दे रहे हैं, जहां एक यूजर ने कैप्शन को पसंद किया, तो वहीं दूसरे यूजर ने सवाल करते हुए पूछा, "रिप्ड जींस पहनना आखिर क्यों गलत है?"

Advertisement

सीएम तीरथ ने आखिर क्या कहा?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इस समय विवादों के घेरे में बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में महिलाओं के कपड़ों पर कमेंट किया था, जिसकी वजह से वह चर्चा में बने हुए हैं. मालूम हो यह बयान सीएम तीरथ ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में दिया था. सीएम ने बयान में कहा था, "आजकल महिलाएं फटी जीन्स पहनकर चल रही हैं, क्या ये सब सही है. ये कैसे संस्कार हैं. बच्चों में कैसे संस्कार आते हैं, ये अभिभावकों पर निर्भर करता है." इसी बयान के कारण तीरथ अब बुरे फंस चुके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement