बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस और ढेरों फिल्मों-सीरियल्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस तबस्सुम को लेकर सोशल मीडिया में ऐसी अफवाह उड़ाई जा रही है कि वो अलजाइमर नामक बीमारी से जूझ रही हैं. हम आपको बता दें कि अलजाइमर एक ऐसी बीमारी होती है जिसमें रोगी की याददाश्त कमजोर होने लगती है. निर्णय लेने में कठिनाई होती है और बोलने में दिक्कत आने लगती है. हम आपको ये बता दें कि एक्ट्रेस तबस्सुम का जहां बॉलीवुड में खुद काफी बड़ा नाम है तो वहीं वे रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल की रिश्ते में वे भाभी लगती हैं. उनके बेटे होशांग गोविल ने उनकी हेल्थ अपडेट दी है.
आजतक से बात करते हुए तबस्सुम के बेटे होशांग गोविल ने बताया कि ‘सबसे पहले तो मैं आपको ये साफ कर देना चाहता हूं कि सोशल मीडिया पर मेरी मां तबस्सुम को लेकर जो अफवाहें उड़ रही हैं कि उन्हें अलजाइमर की बीमारी है वो पूरी तरह से गलत खबर है. ऐसा कुछ भी नहीं है. अगर आपने उनका यूट्यूब चैनल Tabassum Talkies देखा होगा तो आप जानते होंगे कि उनकी याददाश्त कितनी अच्छी है इसलिए ऐसी अफवाहों को उड़ाना बंद कीजिए.’
तबस्सुम को किसी तरह की कोई बीमारी नहीं
कोरोना पर बात करते हुए होशांग गोविल कहते हैं कि ‘हां ये बात सही है कि उन्हें कोविड हो गया है इसलिए हमें उन्हें इसी महीने की शुरआत में हॉस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ा लेकिन अब वो पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं और उन्हें आज या कल में जैसा डॉक्टर चाहेंगे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.’होशांग गोविल कहते हैं कि ‘आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 76 साल की हो चुकी मेरी मां अभी भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं है.’
कई बड़ी फिल्मों का रही हैं हिस्सा
एक्ट्रेस कई सारी फिल्मों में अपने अभिनय से सभी को इंप्रेस कर चुकी हैं और लंबे वक्त से टीवी इंडस्ट्री का भी हिस्सा हैं. तबस्सुम ने दीदार, बैजू बावरा, कॉलेज गर्ल, मुग्ल-ए-आजम, बचपन, गैम्बलर, तेरे मेरे सपने, चमेली की शादी और स्वर्ग जैसी फिल्मों में काम किया है.