बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी अपकमिंग फिल्म रश्मि रॉकेट की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म का आखिरी शेड्यूल गुजरात स्थित रण ऑफ कच्छ में शूट किया जाएगा. शूटिंग के लिए तापसी समेत पूरी कास्ट एंड क्रू लोकेशन पर पहुंच चुकी है. तापसी ने रण ऑफ कच्छ से अपनी लेटेस्ट फोटो साझा की है जो कि लाजवाब है.
तापसी पन्नू ने रण ऑफ कच्छ के सफेद रेत पर बैठे अपनी शानदार फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. खुले बालों पर हाथ फेरते और सनग्लासेज लगाए सूरज की ओर देखते तापसी की यह तस्वीर कमाल की है. इसी के साथ उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'खारा खारा देस रे, बड़ा मीठा मीठा लागे रे'. तापसी ने इसके अलावा इंस्टा स्टोरी पर भी अन्य जानकारियां साझा की है.
टेंट में बिताएंगी दो दिन
तापसी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर कर बताया है कि वे दो दिन तक टेंट में रहने वाली हैं. उनका यह टेंट एयर कंडिशनर समेत सभी सुविधाओं से लैस है. तापसी ने को-एक्टर प्रियांशु पेन्युली के साथ फोटो शेयर कर रण ऑफ कच्छ से रणोत्सव की झलक भी दिखाई है. वे कहती हैं कि अब दो दिन तक ऐसा ही माहौल रहने वाला है. इतना ही नहीं उन्होंने शूटिंग की तैयारी करते क्रू का वीडियो भी शेयर किया है.
ये है तापसी की अपकमिंग फिल्म
तापसी पन्नू की फिल्म रश्मि रॉकेट को लेकर काफी बज बना हुआ है. इस फिल्म में तापसी ने एक एथलीट का किरदार निभाया है. इसके लिए एक्ट्रेस ने काफी पसीने बहाए हैं, जिसकी फोटोज वे समय-समय पर साझा करती रही हैं. रश्मि रॉकेट के अलावा तापसी लूप लपेटा और हसीन दिलरुबा फिल्म में नजर आएंगी.