scorecardresearch
 

कोरोना काल में शूटिंग के सपोर्ट में तापसी, कहा- ये वायरस है डायनासोर नहीं

तापसी ने कहा कि ये एक वायरस है, कोई डायनासोर नहीं है कि आप अपना दरवाजा बंद कर समझ लेंगे कि आप सुरक्षित हैं और डब्ल्यूएचओ कह चुका है कि ये वायरस हमारी जिंदगी से दो सालों तक जाने वाला नहीं है तो क्या आप दो सालों तक काम ही नहीं करेंगे? 

Advertisement
X
तापसी पन्नू सोर्स इंस्टाग्राम
तापसी पन्नू सोर्स इंस्टाग्राम

कोरोना काल महामारी के बाद धीरे-धीरे चीजें सामान्य हो रही हैं. कई बॉलीवुड सितारे भी शूटिंग सेट पर कोरोना को लेकर पूरी सावधानियां बरत रहे हैं और अपना काम शुरु कर चुके हैं. जहां कुछ सितारे अब भी इस स्थिति में शूटिंग को लेकर असहज हैं वही तापसी पन्नू का मानना है कि खतरा होने के बावजूद काम करना ही होगा.

तापसी ने अपनी फिल्म की शूटिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि जब हम सेट पर आए थे और हमने शूटिंग करने का फैसला किया था तो हम सब इस बात को लेकर मन बना कर आए थे कि हमें कहीं ना कहीं से तो शुरुआत करनी ही है और आपको ऐसा करना ही होगा. ये एक वायरस है, कोई डायनासोर नहीं है कि आप अपना दरवाजा बंद कर समझ लेंगे कि आप सुरक्षित हैं और डब्ल्यूएचओ कह चुका है कि ये वायरस हमारी जिंदगी से दो सालों तक जाने वाला नहीं है तो क्या आप दो सालों तक काम ही नहीं करेंगे? 

तापसी ने हाल ही में अपनी तमिल फिल्म की शूटिंग जयपुर में निपटाई है. उनका मानना है कि घर पर बैठने और इस वायरस के बारे में ज्यादा सोचने से कोई फायदा नहीं है. तापसी ने कहा कि हम सिर्फ इतना कर सकते हैं कि अपनी आदतों को लेकर और सैनिटाइजेशन को लेकर सावधानी बरतें. हम इतने पैरानॉइड नहीं हो सकते हैं कि इससे हमारा काम ही प्रभावित होने लगे. हमें बाहर आना होगा और इसका मुकाबला करना होगा. 

Advertisement

अपनी फिल्मों की शूटिंग जल्द निपटाना चाहती हैं तापसी

तापसी आगे आने वाले महीनों में अपनी कई फिल्मों की शूटिंग को निपटाने की उम्मीद भी कर रही हैं. तापसी ने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि आने वाले महीनों में हम रेग्युलर लोकेशन्स पर शूटिंग कर पाएंगे. मैंने अपने शेड्यूल को प्लान किया है और मुझे हसीन दिलरुबा को इस महीने खत्म करना है, इसके बाद मुझे रश्मि रॉकेट की शूटिंग करनी है. इस फिल्म के बाद मैं लूट लपेटा की शूटिंग निपटाऊंगीं. 


 

Advertisement
Advertisement