scorecardresearch
 

तापसी पन्नू ने पूरी की रश्मि रॉकेट की शूटिंग, कच्छ के रण से किया पोस्ट

पिंक फिल्म से चर्चा में आईं तापसी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक फोटो भी शेयर की. इसमें वो कच्छ के रण में अकेले हाथ फैलाएं खड़ी हैं. फोटो में उनका बैकसाइड दिख रहा है. तस्वीर शेयर करते हुए तापसी ने लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म रश्मि रॉकेट की शूटिंग पूरी कर ली है. शूटिंग के आखिरी दिन तापसी पन्नू ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया. उन्होंने ना सिर्फ शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी बल्कि पोस्ट में दिल छू लेने वाले पल का जिक्र किया. पिंक फिल्म से चर्चा में आईं तापसी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक फोटो भी शेयर की. इसमें  वो कच्छ के रण में अकेले हाथ फैलाएं खड़ी हैं. फोटो में उनका बैकसाइड दिख रहा है. तस्वीर शेयर करते हुए तापसी ने लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है.    

तापसी ने लिखा-  बेसिक स्टोरीलाइन 3 साल पहले मैंने चेन्नई में सुनी थी. अब ये तमाम बाधाओं को पार करते हुए पूरी हो गई है. उन्होंने बताया कि कुछ डिटेल्स बाद के लिए रिजर्व रखूंगी, रिलीज के समय कहानियां सुनाने में मजा आएगा.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

तापसी ने लिया ऊंट की सवारी का मजा

इससे पहले भी तापसी ने एक फोटो शेयर की थी. इसमें वे कैमेल राइड एंजॉय करती हुई दिख रही हैं. ऊंट की सवारी की बग्घी काफी सजी हुई है और कच्छ के रण में तापसी इस सवारी का आनंद ले रही हैं. रेड टॉप पेयर में तापसी काफी अच्छी लग रही हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

रश्मि रॉकेट तापसी के लिए है खास

तापसी पन्नू रश्मि रॉकेट में एक एथलिट का किरदार निभा रही हैं. यह एक स्पोर्ट्स ड्राम फिल्म है. इसका डायरेक्शन अकर्ष खुराना कर रहे हैं. इसमें रश्मि नाम की एक लड़की की कहानी है जिसने गांव से लेकर एथलिट प्रतियोगिता का सफर किया. फिल्म इसी साल रिलीज होने की उम्मीद है. तापसी पिंक के बाद मुल्क, मनमर्जियां और थप्पड़ जैसी फिल्मों से चर्चा में रहीं. इस फिल्म की शूटिंग का बड़ा हिस्सा तापसी ने लॉकलाउन के बाद पूरा किया. 

Advertisement

रश्मि रॉकेट के लिए खास मेहनत

इस फिल्म के लिए तापसी ने खासी मेहनत की है. सबसे बड़ी बात उन्होंने एक एथलिट के तौर पर अपने को शारीरिक तौर पर ढाला. बीच-बीच में वे प्रैक्टिस सेशन और जिम सेशन की फोटोज शेयर किया करती थीं जिसमें वे रश्मि रॉकेट सिंह के लिए खास मेहनत करती हुई दिखीं. तापसी की आनेवाली फिल्मों की बात करें तो इस साल रश्मि रॉकेट रिलीज होने के बाद भी उनके पास दो फिल्में हैं. एक फिल्म लूप लपेटा और दूसरी हसीन दिलरूबा भी पाइपलाइन में है.

 

Advertisement
Advertisement