scorecardresearch
 

कट स्लीव्स पहनने से डरती थीं स्वरा भास्कर, बोलीं- लोग कहीं आंटी न कहने लगें

हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी एक कमी पर बात करते हुए एक पोस्ट किया है. तस्वीर शेयर करते हुए स्वरा लिखती हैं, उन्हें डर लगता था कि उनके आर्म्स आंटी की तरह लगते हैं.

Advertisement
X
कट स्लीव्स पहनने से डरती थीं Swara Bhaskar, कहीं आंटी न दिखने लगें
कट स्लीव्स पहनने से डरती थीं Swara Bhaskar, कहीं आंटी न दिखने लगें
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आंटी दिखने के चक्कर में स्वरा नहीं पहनती थीं ऐसे आउटफिट
  • कट स्लीव ब्लाउज में स्वरा का खूबसूरत अंदाज

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के लिए तय किए गए पैरामिटर्स में अक्सर एक्ट्रेसेस को खरा उतरना पड़ता है. ऐसे में एक्ट्रेसेस अपनी बॉडी शेप, रंग, कपड़ों को लेकर हमेशा सजग रहती हैं. कई बार एक्ट्रेसेस इन कमियों छुपाती हैं, तो कई बार सोशल मीडिया पर अपनी इन कमियों पर खुलकर बातचीत करती हैं. हाल ही में यामी गौतम ने स्किन प्रॉब्लम को लेकर एक खुलासा किया था अब उन्हीं की राह में अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी चलती नजर आ रही हैं. 

स्वरा ने अपनी आर्म को लेकर खुलकर की बातचीत

स्वरा भास्कर ने हाल ही में अपने आर्म के बारे में बातचीत की हैं. स्वरा को हमेशा से लगता था कि उनकी आर्म मोटे हैं और आंटीयों की तरह फैटी दिखती है. जिसे लेकर उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती थी. लेकिन इस बार स्वरा भास्कर शर्म को हटाकर खुलकर अपने आप को ऐसे ही एक्सेप्ट कर रही हैं.

Arjun Kapoor tested COVID19 positive: जब पहली बार कोरोना होने पर टूट गए थे अर्जुन कपूर, चलना हुआ मुश्किल

'बसपन का प्यार' फेम Sahdev Dirdo के चेहरे पर लौटी मुस्कान, इलाज के लिए शिफ्ट होंगे रायपुर 

बेस्ट की शादी में पहना कट स्लीव ब्लाउज

स्वरा हाल ही में अपनी बेस्टफ्रेंड की शादी अटेंड करने गई थीं जहां उन्होंने कट स्लीव ब्लाउज वाली साड़ी पहनी हैं जिनमें उनके आर्म साफ नजर आ रहे हैं, लेकिन स्वरा ने इस लुक को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया. पिंक कलर की खूबसूरत साड़ी में फोटो शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा, मैं आमतौर पर बिना आस्तीन के ब्लाउज पहनने के बारे सोचती हूं तो अजीब लगता था. क्योंकि हमेशा से मेरी आर्म आटिंयो जैसी मोटी रही हैं. पहले तो मैंने सोचा कि मैं पूरी आस्तीन का ब्लाउज पहनूंगी लेकिन फिर @prifreebee ने मुझे याद दिलाया कि आप जैसे दिखते हैं वैसे दिखते हैं. 

Advertisement

दोस्त की शादी में किया एजॉय

स्वारा ने कैप्शन में बताया कि उन्होंने अपनी दोस्त की शादी में खूब मस्ती की है. तस्वीर शेयर करते हुए लिखा साल के अंत में मेरे बेस्टफ्रेंड की शादी हो चुकी है. हमारा पूरा परिवार साथ था , काफी अच्छा सेलिब्रेशन हुआ, अच्छा अच्छा खाना खाया, खूब मजा आया. 

 

Advertisement
Advertisement