scorecardresearch
 

'सरदार उधम में विक्की कौशल को देखकर इरफान की याद आ गई', बोलीं सुतापा सिकदर

फिल्म 'सरदार उधम' के लिए विक्की कौशल ने दमदार एक्टिंग की है. दर्शकों के बीच भी उनकी परफॉर्मेंस की सराहना हो रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि विक्की कौशल से पहले इस फिल्म में लीड रोल के लिए इरफान खान को फाइनल किया गया था. हालांकि, एक्टर ने फिल्म से दूरी अपने स्वास्थ्य के चलते बना ली थी. इस वीकेंड यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई है.

Advertisement
X
सुतापा सिकदर
सुतापा सिकदर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुतापा को आई इरफान की याद
  • लिखी इमोशनल पोस्ट
  • विक्की कौशल के लिए कही यह बात

फिल्म 'सरदार उधम' के लिए विक्की कौशल ने दमदार एक्टिंग की है. दर्शकों के बीच भी उनकी परफॉर्मेंस की सराहना हो रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि विक्की कौशल से पहले इस फिल्म में लीड रोल के लिए इरफान खान को फाइनल किया गया था. हालांकि, एक्टर ने फिल्म से दूरी अपने स्वास्थ्य के चलते बना ली थी. इस वीकेंड यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई है. इससे पहले सुतापा सिकदर ने विक्की द्वारा निभाए किरदार पर रोशनी डाली और उन्हें कितना इस रोल के साथ इंसाफ किया इसपर अपनी राय रखी. 

सुतापा ने कही यह बात
सुतापा सिकदर ने एक इंटरव्यू में कहा कि इरफान खान का सपना था कि वह यह रोल निभाएं. विक्की ने जब यह रोल निभाया है तो मुझे इरफान की याद आ गई और उनके किरदार से सारी पुरानी चीजें ताजा हो गईं. सुतापा ने कहा, "जब मैंने स्क्रीन पर विक्की को देखा तो डायरी के कई पन्ने मेरे सामने खुलकर आ गए. मुझे याद है इरफान कितने एक्साइटेड थे सरदार उधम को लेकर. वह बच्चों की तरह खुश हो रहे थे. वह हमेशा एक मजबूत और टफ रोल जब भी फिल्म के लिए निभाने वाले होते थे तो ऐसे ही खुश होते थे."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

सुतापा ने आगे कहा कि विक्की को देखकर मुझे इरफान खान के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के दिनों की याद आ गई. इस स्टेज पर दोनों की तुलना करना ठीक नहीं. इरफान, विक्की से काफी बड़े थे. एक्सपीरियंस में भी और उम्र में भी, जब बात आती है फिल्म करने की तो. लेकिन मैंने फिल्म में पैशन, डेडिकेशन, मेहनत और सिनेमा के प्रति विक्की के प्यार को देखा है. जिस तरह इरफान के मन में मैं देखती थी. उम्मीद करती हूं कि इरफान खुश होंगे, विक्की को सरदार उधम का रोल निभाते देख. आखिरकार, यह रोल निभाने का सपना इरफान का जो था.

Advertisement

'छोटा राजन होता तो बेड जरूर मिलता' रिश्तेदार के निधन पर इरफान खान की पत्नी का तंज

बता दें कि अप्रैल 2020 में इरफान खान ने दम तोड़ दिया था. दरअसल, वह दो साल से ट्यूमर की समस्या से जूझ रहे थे. एक्टर को आखिरी बार फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था. इस फिल्म में वह राधिका मदान और करीना कपूर खान संग लीड रोल में नजर आए थे. वहीं, 'सरदार उधम' 15 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. इस फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने संभाला है.  

 

Advertisement
Advertisement