एक महीने से ज्यादा हो गया है जब सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल ने अपने ब्रेकअप की खबर की पुष्टि की थी. दोनों ने ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को यह जानकारी दी थी. इसके बाद रोहमन ने लव और रिलेशनशिप पर पोस्ट शेयर की थी, जिसमें फैन्स ने उनसे लाइफ के मुश्किल पार्ट को लेकर सवाल किया था. रोहमन ने जवाब में कहा था कि उस दौरान वह सिर्फ एक स्पेशल इंसान से 'जादू की झप्पी' से वह बेहतर महसूस करते हैं. कहीं न कहीं रोहमन ने सुष्मिता का बिना नाम लिए अपने दिल की बात कह डाली.
ब्रेकअप के बाद पहली बार मिले
अब टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कहा जा रहा है कि ब्रेकअप की खबर के एक महीने बाद दोनों पहली बार मिले. न्यूज पोर्टल के अनुसार, दोनों अलग होने के बाद पहली बार मिले हैं. दोनों एक ही गाड़ी में साथ गए. एक्ट्रेस के घर से रोहमन एक कॉमन फ्रेंड के साथ निकले थे. इसके अलावा दोनों ने आधे घंटे तक बातचीत की. थोड़ी देर तक एक्ट्रेस के घर के नीचे खड़े होकर इंतजार किया, लेकिन बाद में कुछ घंटों के लिए वह एक्ट्रेस के घर चले गए.
सूत्र के मुताबिक, दोनों का ब्रेकअप हो चुका है, लेकिन रोहमन आज भी सुष्मिता के साथ दोस्ती का बॉन्ड शेयर करते हैं. एक्ट्रेस की बेटी अलीसाह और रेने के साथ भी इनकी बॉन्डिंग अच्छी है. दोनों ही रोहमन से काफी क्लोज हैं. रोहमन दोनों के लिए पिता के समान हैं. वह हमेशा दोनों के साथ रहे, जब भी उन्हें जरूरत पड़ी. सुष्मिता को भी इस बॉन्ड में कोई दिक्कत नहीं, बल्कि वह तीनों का बॉन्ड देख काफी खुश होती हैं.
Sushmita Sen ब्रेकअप के बाद PAK सिंगर के गाने रिपीट मोड पर सुन रहीं, चिटचैट वायरल
सुष्मिता सेन ने हिन्दुस्तान टाइम्स संग ब्रेकअप को लेकर कहा था कि जब कोई पब्लिक फिगर होता है तो उसके साथ जुड़े लोग भी लोगों की नजरों में आते हैं. वह शख्स वहां इसलिए होता है, क्योंकि आप उसे वहां लेकर आए हो. इसलिए यह उसकी लाइफ के लिए फेयर नहीं है. न ही तुम्हारी लाइफ के साथ फेयर है कि तुम हर किसी की फीलिंग्स के साथ जुड़े रहो और सोचो कि यह रिलेशनशिप है.