scorecardresearch
 

90 के दशक की ये चार हसीनाएं सॉल्व करेंगी Murder Mystery, ऐसी है चर्चा!

माधुरी दीक्षित, सुष्मिता सेन और रवीना टंडन फिल्म 'द किट्टी पार्टी' में नजर आने वाली हैं. इस स्टार कास्ट को अब प्रीति जिंटा ने भी ज्वॉइन कर लिया है. शोबिज में वापसी को लेकर प्रीति काफी एक्साइटेड हैं.

Advertisement
X
प्रीति जिंटा, सुष्मिता सेन, माधुरी दीक्षित
प्रीति जिंटा, सुष्मिता सेन, माधुरी दीक्षित
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रीति जिंटा कर रहीं सिल्वर स्क्रीन पर वापसी
  • सुष्मिता, रवीना, माधुरी संग करेंगी स्क्रीन शेयर
  • कमबैक को लेकर हैं एक्ट्रेस एक्साइटेड

द ग्लोबल एंटरटेनमेंट स्टूडियो और इंटरनेशनल आर्ट मशीन, प्रीति जिंटा और दिबाकर बनर्जी को साथ लेकर आ रहे हैं. 'The Immortals of Meluha' का निर्देशन जाने-माने डायरेक्टर शेखर कपूर संभालेंगे. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा लंबे अंतराल के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगी. खबर आ रही है कि प्रीति जिंटा, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी वापसी दर्ज करेंगी. 

'द किट्टी पार्टी' का प्रीति होंगी हिस्सा
दरअसल, माधुरी दीक्षित, सुष्मिता सेन और रवीना टंडन फिल्म 'द किट्टी पार्टी' में नजर आने वाली हैं. इस स्टार कास्ट को अब प्रीति जिंटा ने भी ज्वॉइन कर लिया है. शोबिज में वापसी को लेकर प्रीति काफी एक्साइटेड हैं. यह फिल्म एक फीमेल ड्रिवन मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें ढेर सारा ड्रामा और थ्रिल देखने को मिलेगा. चारों ही अभिनेत्रियां दमदार और बेबाक अंदाज में नजर आएंगी. 

IPL Mega Auction: घर से ऑक्शन देखेंगी प्रीति जिंटा, गोद में बेबी को लिए हुए शेयर की फोटो

'वैरायटी' संग बातचीत में प्रीति जिंटा ने कहा कि अभी फिल्म के बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं. बहुत जल्दी होगा अगर मैं इसके बारे में कुछ भी बताती हूं तो. मैं बस जल्द से जल्द इसकी शूटिंग शूर करना चाहती हूं. प्रीति जिंटा अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं. यह 'दिल से', 'वीर जारा' और 'कल हो न हो' जैसी शानदार हिट फिल्में दे चुकी हैं. इसके अलावा प्रीति आईपीएल क्रिकेट टीम पंजाब किंग्स की को-ओनर भी हैं. 

Advertisement

Preity Zinta Twins: 46 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनीं Preity Zinta, बताया क्या रखा है नाम

जानकारी के लिए बता दें कि प्रीति जिंटा 46 साल की उम्र में ट्विन्स की मां बनी हैं. पति जीन गुडइनफ संग इन्होंने सेरोगेसी के जरिए दो बच्चों का स्वागत किया है. प्रीति ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी थी. उन्होंने लिखा था कि मैं आज आप सभी के साथ हमारी अमेजिंग न्यूज शेयर करना चाहती हूं. मैं और जीन बहुत ज्यादा खुश हैं. हमारे दिलों में इतना ज्यादा ग्रैटिट्यूड और प्यार भर गया है, क्योंकि हमारे घर में दो जुड़वां बच्चों Jai Zinta Goodenough और Gia Zinta Goodenough ने जन्म लिया है. 

 

Advertisement
Advertisement