scorecardresearch
 

Sushmita Sen के गलत अकाउंट को टैग करने पर ट्रोल हुए ललित मोदी, पोस्ट शेयर कर लगाई हेटर्स की क्लास

यूजर्स ने लगातार दोनों के रिश्ते और सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर जमाई हुई है. शनिवार को कई यूजर्स ने इस बात को नोटिस किया था कि ललित मोदी ने अपने ट्वीट में गर्लफ्रेंड सुष्मिता सेन के पैरोडी अकाउंट को टैग किया हुआ है. यूजर्स का इतना देखना था कि उन्होंने ललित मोदी से मजे लेने शुरू कर दिए. अब ललित ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट के जरिए ट्रोल्स को जवाब दिया है.

Advertisement
X
ललित मोदी, सुष्मिता सेन
ललित मोदी, सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ललित मोदी (Lalit Modi) अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस रिश्ते के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. हर तरफ ललित और सुष्मिता के अफेयर के चर्चे हो रहे हैं. कई यूजर्स इस बात पर अभी भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं. वहीं कई उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

ट्रोल्स को ललित मोदी का जवाब

यूजर्स ने लगातार दोनों के रिश्ते और सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर जमाई हुई है. शनिवार को कई यूजर्स ने इस बात को नोटिस किया था कि ललित मोदी ने अपने ट्वीट में गर्लफ्रेंड सुष्मिता सेन के पैरोडी अकाउंट को टैग किया हुआ है. ललित ने अपने ट्विटर अकाउंट से सुष्मिता संग ढेरों रोमांटिक फोटोज शेयर की थीं. इसी के साथ उन्होंने अपने रिश्ते में होने का ऐलान भी किया था. लेकिन उनसे एक गलती हो गई. उन्होंने सुष्मिता के असली ट्विटर अकाउंट की जगह किसी पैरोडी पेज को टैग कर दिया. यूजर्स का इतना देखना था कि उन्होंने ललित मोदी से मजे लेने शुरू कर दिए. अब ललित ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट के जरिए ट्रोल्स को जवाब दिया है.

अपने इस पोस्ट में ललित मोदी ने मीडिया और ट्रोल्स को लताड़ा है. उनका कहना है कि उन्होंने सुष्मिता सेन के सही अकाउंट को टैग किया था, इसमें ट्रोल करने वाली कोई बात नहीं थी. ललित का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोग उन्हें ट्रोल करने के लिए इतने उत्सुक क्यों रहते हैं. उन्होंने लिखा कि मुझे लगता है कि हम आज भी पुराने जमाने में रह रहे हैं कि दो लोग दोस्त नहीं हो सकते, और अगर उनके बीच केमिस्ट्री है और समय सही है तो जादू हो सकता है. मेरी आप लोगों को सलाह है कि जियो और जीने दो.

Advertisement
ललित मोदी की इंस्टाग्राम पोस्ट

ललित बोले- खुशी में खुश होना सीखो

अपने पोस्ट में आगे ललित मोदी ने लिखा कि उनकी पहली पत्नी मीनल मोदी उनकी दोस्त थी. उन्होंने बताया कि उनकी और मीनल की दोस्ती 12 साल पुरानी थी. वह ललित की मां की दोस्त नहीं थी. यह गॉसिप अपने फायदे के लिए लोगों ने फैलाई थी. दूसरे की खुशी में खुश होना सीखो. साथ ही ललित ने लिखा कि वह अपना सिर हमेशा उठाकर चलते हैं. सब उन्हें भगौड़ा कहते है, कोई बताए कि किस कोर्ट ने उन्हें मुजरिम करार किया है. ललित ने कहा कि कोई उन्हें बता दे जो उन्होंने देश में बनाया है, वो किसी और ने किया है या नहीं.

कपल की फोटोज हो रहीं वायरल

14 जुलाई को ललित मोदी ने सुष्मिता सेन संग अपनी वेकेशन फोटोज को पोस्ट कर सबको हैरान कर दिया था. इन फोटोज में दोनों को रोमांटिक समय एन्जॉय करते देखा गया था. ललित ने अपने पोस्ट में सुष्मिता को पार्टनर बताया था, जिसके बाद लोगों को लगने लगा कि दोनों ने शादी कर ली है. फिर सुष्मिता के साथ ही उनकी अंगूठी पर यूजर्स का ध्यान गया और खबर आई कि दोनों ने सगाई की है. बाद में ललित और सुष्मिता सेन दोनों ने अलग-अलग पोस्ट के जरिए बताया था कि वह सिर्फ डेटिंग कर रहे हैं और साथ में खुश हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement